Meerut News: बीएएमएस की छात्रा से मदरसा संचालक ने किया दुष्कर्म, चाचा-भतीजे ने हैवानियत की बनाई वीडियो
Meerut News मेरठ के सरधना में छात्रा से मदरसा संचालक ने किया दुष्कर्म। पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत आरोपित ने खुद को बताया था अविवाहित। गांव पहुंचने पर लगा शादीशुदा होने का पता। पुलिस आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 14 Jan 2023 12:04 PM (IST)
मेरठ, जागरण टीम। बीएएमएस की छात्रा से मदरसा संचालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची। सरधना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मदरसे में पढ़ा रही बहन से गई थी मिलने
सरधना थानाक्षेत्र निवासी युवती बीएएमएस की छात्रा है। उसकी बहन क्षेत्र के ही एक मदरसे में पढ़ाती है। डेढ़ साल पहले वह बहन से मिलने मदरसे में गई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात मदरसा संचालक सरूरपुर थानाक्षेत्र निवासी युवक से हुई। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। युवक ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह उसे लेकर सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में लिव इन में रहने लगा। युवती ने शादी के लिए कहा तो फर्जी निकाहनामा बनवाकर उसके हस्ताक्षर करा लिए। कुछ दिन बाद वह उसे लेकर सरधना में रहने लगा। तब पता चला कि आरोपित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
आठ महीने की गर्भवती है युवती
युवती ने विरोध किया तो वह उसे छोड़कर पहली पत्नी के पास चला गया। पीड़िता ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है। उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पीड़िता स्वजन के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत की। दिवस अधिकारी ने सरधना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।भतीजे ने किया दुष्कर्म चाचा ने बनाया वीडियो
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ घेर में आरोपित भतीजे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उस दौरान आरोपित चाचा ने वीडियो बना लिया। साथ ही आरोपितों ने विवाहिता से दो लाख रुपये की मांग की। विवाहिता के नहीं देने पर आरोपित ने उसके पति को वीडियो भेज दी और इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दिया। सरधना कस्बे के गांव निवासी विवाहिता ने तहरीर में बताया कि उसका शादी से पहले पड़ोस में आना जाना था।
ये भी पढ़ें...
Makar Sankranti 2023: खिचड़ी संग गजक-तिल लड्डू चखेंगे ठाकुर बांकेबिहारी, स्वर्ण आभूषण धारण कर देंगे दर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।