कोई तो करो मदद! यूपी के इस इलाके में 36 घंटे से बिजली-पानी को तरस रहे 400 परिवार, लिफ्ट बंद होने से घरों में हुए कैद
दिल्ली-दून हाईवे स्थित पाश कालोनी मेरठ स्पोर्ट सिटी सुपरटेक के 400 से अधिक परिवार पानी-बिजली की समस्या (UP electricity Problem) से जूझ रहे हैं। दो रातों से कालोनी में अंधेरा छाया हुआ है। रविवार को देर रात तक आवासीय कालोनी में बिजली आई नहीं थी। 14 मंजिल इमारत में लिफ्ट बंद होने से लोग अपने अपने फ्लैटों में कैद रहे।
कालोनी में बने हैं 800 फ्लैट
कालोनी निवासियों की परेशानी
कालोनी में 14 मंजिल के पांच टावर हैं जिनमें लोग रह रहे हैं। बिजली न आने से लिफ्ट भी बंद है। लोगों के लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग और महिलाओं को कितनी परेशानी हो रही है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बेसमेंट पानी भरा है लेकिन मोटर न चलने से निकाला नहीं सका है। - विशाल गर्ग, निवासी
पूरी कालोनी की स्ट्रीट लाइट शनिवार और रविवार की शाम से बंद हैं। पूरे परिसर में अंधेरा छाया है। लगता ही नहीं कि हम शहर में रह रहे हैं गांव से बदतर हालात हैं। रात में काम रोक दिया है। सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने की बात कही है। - ललित त्यागी, निवासी
33 केवी की दो केबल थी। एक केबल पहले से खराब से थी दूसरी शनिवार को खराब हो गई। मेंटीनेंस कर रही संस्था ने अगर पहले ही केबल की मरम्मत कर दी होती तो यह हालत नहीं होती। दिल्ली में बिल्डर के निदेशकों को सूचना दी गई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। - धर्मवीर सिंह त्यागी, निवासी
कालोनी की 33 केवी भूमिगत लाइन में फाल्ट हुआ था। दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई देने का प्रयास किया गया तो उसकी लाइन में भी फाल्ट मिला। बिल्डर कार्यालय से केबल मांगा गया, ताकि दूसरे फीडर से लाइन जोड़ी जाए, मगर उन्होंने केबल नहीं दिया। इससे आपूर्ति सुचारु करने में विलंब हो रहा है। केबिल की व्यवस्था कराई जा रही है। इंद्रभानु सिंह, उपखंड अधिकारी, पल्लवपुरम
ये भी पढ़ें - यूपी में स्वास्थ्य विभाग में निकली नौकरियां! Walk-in Interview के तहत होगी भर्ती, Brajesh Pathak ने की बड़ी घोषणाकालोनी में भूमिगत केबल में शनिवार को फाल्ट हुआ था। उसे ठीक कराया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग किया जा रहा है। जल्द लाइन चालू हो जाएगी। आमिर हुसैन, बिलिंग इंचार्ज-मेरठ स्पोर्ट सिटी सुपरटेक कालोनी