Move to Jagran APP

सांसद भोला सिंह ने कहा, अनुसूचित जाति वालों को प्रधानमंत्री ने दिया मान सम्मान व स्वाभिमान

सोतीगंज के नाम से होने लगी थी मेरठ की पहचान भाजपा सरकार में ही बंद हुआ चोरी का काम। प्रयागराज के भव्य कुंभ में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर साफ करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 04:55 PM (IST)
Hero Image
मेरठ में बुलंदशहर के सांसद व अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह।
मेरठ, जागरण संवाददाता। अनुसूचित जाति के लिए चिंता करने वाले डा. भीमराव आंबेडकर को जो सम्मान भाजपा ने दिया है, वह किसी और ने कभी नहीं दिया। अनुसूचित लोगों को मान सम्मान व स्वाभिमान पहली बार केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया है। देश में दस करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, जिसमें 85 प्रतिशत गैस कनेक्शन अनुसूचित जाति वाले लोगों को लाभार्थी के रूप में दिए गए। मोदी सरकार में ही इस समाज से पांच सदस्य राज्यसभा में हैं।

यह बातें बुधवार को गंगानगर स्थित आइआइएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मेरठ महानगर सम्मेलन में मुख्य अतिथि बुलंदशहर के सांसद व अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह ने मंच से कहीं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में जाने से दो-दो बार कांग्रेस ने रोका। देश में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तब उन्हें पहली चिंता अनुसूचित जाति वालों की हुई। गांव में शौचालय से लेकर शिक्षा व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

139 योजनाएं मिलीं, कैबिनेट में 12 मंत्री भाजपा ने दिए

सांसद भोला सिंह ने विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी है कि देश का एक समाज केवल बहनजी के लिए बना हुआ है। उन्होंने अनुसूचित के लिए कभी कुछ किया ही नहीं। वर्तमान भाजपा सरकार में 139 योजनाएं अनुसूचित जाति के लोगों के लिए संचालित हो रही हैं। मोदी जी के कैबिनेट में 12 मंत्री इसी समाज से भाजपा ने दिए हैं। कहा कि जो लड़ाई बाबा साहेब ने लड़ी, उसे केवल भाजपा ने ही सम्मान दिया है।

हमारे सात साल, तुम्हारे 63 साल

सांसद भोला सिंह ने हमारे सात साल तुम्हारे 63 साल का नारा देते हुए दावा किया कि जो विकास भाजपा सरकार ने इन सात सालों में किया है। वह दूसरी सरकारें 63 सालों में भी नहीं कर पाई। नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई। इसके बाद ही चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में भी 12 सांसद व 12 विधायक बनने का मौका दिया।

ये रहे मंचासीन

आइआइएमटी विवि के सभागार में आयोजित अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन में मंच पर मुख्य अतिथि बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह के साथ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा वीनस शर्मा, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रणवीर राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य क्षेत्रीय सहसंयोजक कुसुम जाटव, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष विनय विरालिया व महामंत्री राजकुमार सोनकर आदि मौजूद रहे। सम्मेलन में कई जिलों से अनुसूचित जाति के लोग व महिलाएं पहुंचे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।