Move to Jagran APP

Mulayam Singh Yadav: मेरठ से रहा गहरा नाता, बोले थे-सिनेमा का एक रुपया टैक्स माफ किया, शौचालय चमकना चाहिए

Mulayam Singh Meerut Connection मेरठ में एक व्‍यापारी सम्‍मेलन में उस समय मुलायम सिंह से सिनेमा संचालकों ने वादा किया कि सिनेमा के शौचालय चमका कर रखे जाएंगे यह बदलाव तभी से शुरू हुआ और सिनेमा हॉल में व्यवस्था बढ़ने लगी।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Mon, 10 Oct 2022 02:53 PM (IST)
Hero Image
Mulayam Singh Yadav Death मुलायम सिंह यादव का मेरठ से भी गहरा नाता रहा है।
मेरठ, जागरण संवददाता। Mulayam Singh Yadav Death समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मेरठ से गहरा नाता रहा है। समाजवादी पार्टी की स्थापना से पूर्व से ही जब उनका राजनीति में पदार्पण हुआ तब से ही वह मेरठ आने लगे थे। वह कई बार समाजवादी नेताओं और चौधरी चरण सिंह के साथ यहां पर मंच साझा कर चुके थे।

एक प्रसंग लोग याद करते हैं

वह यहां पर कितनी बार आए इसकी गिनती करना नामुमकिन है क्योंकि जब वह सत्ता में थे तब भी आए जब विपक्ष में थे तब भी। मेरठ में जब भी किसी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के यहां कोई समारोह शादी आदि कार्यक्रम होते थे तब वे बुलाए पर अवश्य आते थे। मेरठ का एक प्रसंग लोग याद करते हैं।

यह मेरठ में यह बोले थे

बात भैसाली मैदान की है जब व्यापारियों का सम्मेलन हो रहा था उस समय सिनेमा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मांग रखी गई सिनेमा पर जो टैक्स सरकार को जाता है उसमें से 50 पैसे यदि छोड़ दिया जाए तो उसका उपयोग सिनेमा मालिक अपनी आय में कर सकेंगे जिससे उनका व्यापार ठीक से चल सकेगा। क्योंकि उस समय मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे उन्होंने उसी समय कहा कि 50 पैसे नहीं एक रुपये ही हम माफ कर चुके हैं इसकी घोषणा हम कानपुर की रैली में कर चुके हैं। अब तुम्हें 50 पैसा नहीं तुम्हें एक रुपया मिलेगा लेकिन वादा करो कि प्रदेश के किसी भी सिनेमा हॉल में शौचालय बेकार और बदबूदार नहीं मिलेगा। तब उस समय सिनेमा संचालकों ने वादा किया कि सिनेमा के शौचालय चमका कर रखे जाएंगे यह बदलाव तभी से शुरू हुआ और सिनेमा हॉल में व्यवस्था बढ़ने लगी।

मेरठ में 3/7 की समस्याओं पर की थी घोषणा

विपक्ष में रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने मेरठ में सभा की और व्यापारियों से मिले। तब उस समय व्यापारियों ने धारा तीन बटा 7 का जिक्र किया। कहा कि इससे व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। तब सपा के वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल भी थे। नेता जी ने कहा कि ठीक है आप लोगों ने जो मांग रखी है उसके अनुसार जो शोषण हो रहा है सरकार बनने पर उसका तत्काल समाधान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Death: मेरठ में चौधरी चरण सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय को किया था समर्पित

गोपाल अग्रवाल से ये बोले थे

इस पर गोपाल अग्रवाल बोल पड़े कि साहब पता नहीं कब होगा कभी-कभी अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का भी पालन नहीं करते। मुलायम सिंह बोले अरे गोपाल क्या तुम्हें भी हमारी बात पर विश्वास नहीं है। क्या लिख कर लेना चाहते हो। लो अगर गोपाल को विश्वास नहीं है तो मैं लिख कर देता हूं। गोपाल अग्रवाल इस समय भाजपा में लेकिन मुलायम के प्रति उनका स्नेह अभी भी है और याद करते हैं बताते हैं कि नेताजी ने उसी समय लिखकर दे दिया कि 3 बटा 7 की जो समस्या है उसे तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी जाएंगी। मुख्यमंत्री बनने पर उसकी घोषणा की। 

रक्षा मंत्री रहने के दौरान काली पलटन मंदिर दर्शन करने गए थे मुलायम सिंह

मेरठ : मुलायम सिंह यादव जब रक्षा मंत्री थे तब एक बार मेरठ है और यहां से काली पलटन मंदिर का दर्शन करने पहुंचे। उस समय कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मुलायम सिंह से मिलने के लिए बेताब थी। लोग अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए ले जाने के लिए तैयारी कर चुके थे हालांकि वह एक विशेष कार्यक्रम में आए थे जिसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

जमीन से जुड़े थे नेताजी,कार्यकर्ता के यहां जागरण कार्यक्रम में भी पहुंच गए थे

मेरठ : मुलायम सिंह यादव कार्यकर्ताओं या वरिष्ठ पदाधिकारियों में भेदभाव नहीं करते थे। सिर्फ पार्टी और अपने प्रति वफादारी देखते थे। दिल देखते थे और ईमानदारी देखते थे। जब भी कहीं बुलावा आता था समय होता था तो वह निकल पड़ते थे। मेरठ में भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में पहुंच गए थे। आबूलेन में एक कार्यकर्ता के यहां पर देवी जागरण का कार्यक्रम था नेताजी पहुंच गए और श्रद्धालुओं के बीच में बैठकर भजन कीर्तन में भाग लिया था। तब उस समय वह विपक्ष में थे।

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Death: सहारनपुर में काजी रशीद मसूद को राष्ट्रपति का चुनाव लड़वाकर मुलायम ने निभाई थी दोस्ती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।