सीएम योगी के बैठक में शामिल नहीं होने देने पर नगर पालिका अध्यक्ष का छलका दर्द, फूट-फूटकर रोईं
CM Visit Muzaffarnagar मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं करने पर नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का दर्द झलक पड़ा। वे फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की चेयरपर्सन हूं ।
By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Mon, 17 May 2021 12:16 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। CM Visit Muzaffarnagar: कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगरों के दौरे पर हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे वह हेलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचे। तो यहां पर कड़ी सुरक्षा के साथ उनके इंतजार में पार्टी के नेता समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद वे कोविड सेंटरों के लिए रवाना हुए। जहां पर कोरोना योद्धाओं के साथ शहर के अधिकारियों की बैठक रखी गई थी। बैठक में नगर के कुछ अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। वहीं एक नगर पालिका को सीएम से मिलने की अनुमति दी गई। जिसके बाद वे फूट-फूटकर रोने लगीं।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा- भाजपा की चेयरपर्सन हूं मुजफ्फरनगर कचहरी में कोविड सेंटर का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने पहुंचे तो यहां अधिकारियों के साथ बैठक थी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं करने पर नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का दर्द झलक पड़ा। वे फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की चेयरपर्सन हूं। मैंने कोविड में दिन रात एक करके काम किया है। कहा कि आखिर मेरे से किस बात का पर्दा किया जा रहा है। उन्होंने यह बात संसद, राज्यमंत्री और सभी अधिकारियों को फोन करके कहा।
महामारी के दौरान किया है काम उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना महामारी के दौरान काम किया है। फिर भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। वे सीएम से मिलकर अपनी बात साझा करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में उन्हें शामिल नहीं किया गया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ जंग में महानगरों के दौरे पर हैं। ऐसे में वे इन शहरों में कोविड सेंटरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं। साथ ही कोरोना वार्डों और गांवों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। सीएम योगी आज मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।