Move to Jagran APP

Kanwar Yatra: यूपी सरकार के आदेश का मेरठ में दिखा असर; मुस्लिम ढाबे का संचालन करेगा हिंदू, नया एग्रीमेंट हुआ

Kanwar Yatra Meerut Update News भगवान शिव के अति प्रिय श्रावण मास के महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है। दो अगस्त को शिवरात्रि का जल चढ़ेगा। वहीं शिव मंदिरों पर गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़िये निकल रहे हैं। सरकार के आदेश के बाद कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नाम और रेट लिस्ट का नियम अब मेरठ में पालन दुकानदार पालन कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 22 Jul 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
दुकान स्वामी का नाम के बोर्ड के आदेश पर रफीक टी स्टॉल पर अचानक लगाया मोदी योगी का बोर्डआबिद
जागरण संवाददाता, मेरठ। Kanwar Yatra Meerut News: कांवड़ यात्रा रूट पर लगने वाली दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट व ठेलों पर नेम प्लेट लगाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर दिख रहा है।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मुहम्मदपुर लाला गांव के समीप श्री राधे-राधे ढाबा की पहचान बदल गई है। पहले यह ढाबा ठेके पर श्यामनगर के आमिर चला रहे थे। अब इसे गुलावठी के राजेंद्र यादव चलाएंगे। उन्होंने एग्रीमेंट कराने के साथ-साथ एफएसडीए में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।

साईंधाम कालोनी के मोड़ पर छोले-कुलचे लगाने वाले बिट्टू पाल ने ठेले पर अपना नाम लिख लिया है। दिल्ली रोड पर पप्पी ढाबा, बाउंड्री रोड पर रफीक टी स्टाल, पीएल शर्मा अस्पताल रोड पर हलीम बिरयानी, हापुड़ अडडे पर नाजिम जूस कार्नर समेत कई दुकानदारों ने नेम प्लेट लगा ली है।

अब हिंदू चलाएंगे मुस्लिम का ढाबा।

पुष्टि के बाद ही ढाबे में प्रवेश कर रहे कांवड़िये

कांवड़ ला रहे गाजियाबाद निवासी सोनू राजपूत, नोएडा निवासी प्रिंस व गाजियाबाद के लाल कुआं निवासी सोनू भाटी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में ढाबों व दुकानों पर नाम-पता लिखा हुआ था। मेरठ की सीमा में आने के बाद वह ढाबा संचालक से नाम पूछने के बाद ही भोजन ग्रहण कर रहे हैं। चाय स्टाल का भी यही हाल है।

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा; कांवड़ खंडित होने पर चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस पर भी फेंकी कुर्सियां

कांवड़ नहर पटरी पर अलवर निवासी कैलाश ने बताया कि मुजफ्फरनगर के एक ढाबे में उन्हें लहसुन वाला भोजन दे दिया। दाल भी कई दिन की रखी हुई परोसी। ऐसे में उनके जत्थे में शामिल किसी भी कांवड़िये ने भोजन नहीं किया। खतौली के पास से कांवड़ नहर पटरी पर आने पर उन्होंने शिविर में भोजन किया। रास्ते में किसी भी ढाबा संचालक ने नेम प्लेट नहीं लगाई है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: मुजफ्फरनगर में बदला मौसम, एक घंटे झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत; सड़कों व कॉलोनियों में जलभराव

कांवड़ियों ने कहा, योगी ने समझाई कांवड़ की महत्ता 

नहर पटरी मार्ग पर अलवर के सिलीसेढ़ निवासी कांवड़ियां 18 वर्षीय बब्बू और 24 वर्षीय रूप सिंह ने योगी सरकार के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक तरह से यह निर्णय लेकर योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा की महत्ता समझाई है। वहीं कैलाश, मलूक व प्रवीण आदि कांवड़ियों ने बताया कि ढाबे समेत खानपान के ठेला संचालकों को अपना नाम, पहचान जरूरी लिखनी चाहिए। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।