Namo Bharat Train: मेरठ को रक्षाबंधन का तोहफा, अब सिर्फ 30 मिनट में भूड़बराल स्टेशन से पहुंचेंगे साहिबाबाद
Namo Bharat Train रक्षाबंधन पर्व पर मेरठवासियों का बड़ा तोहफा मिला है। रविवार को अब मोदीनगर से आगे 8 किलोमीटर यानि मेरठ साउथ (भूड़बराल) तक भी इसका सफर शुरू हो गया। हर 15 मिनट में यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। रैपिड ट्रेन नमो भारत में मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक का किराया साधारण श्रेणी का 110 और प्रीमियम श्रेणी का 220 रुपए निर्धारित किया गया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुई। आखिरकार मेरठ को रक्षाबंधन से एक दिन पहले रैपिड रेल नमो भारत के संचालन का बड़ा उपहार मिल गया है। रविवार को नमो भारत दोपहर 2 बजे से मेरठ साउथ यानि भूड़बराल स्टेशन से साहिबाबाद के लिए भी शुरू हो गई। अभी तक यह मोदीनगर नार्थ तक ही संचालित हो रही थी।
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ तक प्रस्तावित 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक करीब 34 किलोमीटर क्षेत्र पर ही रैपिड रेल नमो भारत का अभी संचालन हो रहा था। रविवार को अब मोदीनगर से आगे 8 किलोमीटर यानि मेरठ साउथ (भूड़बराल) तक भी इसका सफर शुरू हो गया।
सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी ट्रेन
रविवार के बाद से अब यह नियमित रूप से सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी। साथ ही हर 15 मिनट में यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों की करीब 42 किलोमीटर की यात्रा अब बेहद आसान हो गई है।रैपिड ट्रेन नमो भारत में मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक का किराया साधारण श्रेणी का 110 और प्रीमियम श्रेणी का 220 रुपए निर्धारित किया गया है। रैपिड ट्रेन 42 किलोमीटर का यह सफर अब मात्र 30 मिनट में पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें- UP News: रक्षाबंधन पर सीएम योगी का बहनों को बड़ा तोहफा, आज रात 12 बजे से महिलाएं कर सकेंगी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।