Namo Bharat Train: 29 मिनट में मेरठ से पहुंचे साहिबाबाद, उछल पड़े यात्री; 161 की गति पर दौड़ी नमो भारत
Namo Bharat Train Update News नमो भारत ट्रेन 42 किमी खंड मेरठ साउथ भूड़बराल स्टेशन से साहिबाबाद स्टेशन तक शुरू हुई है। 82 किमी लंबा है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर। 160 \Bकिमी प्रति घंटा है नमो भारत ट्रेन की रफ्तार। आगामी 2025 जून तक पूरे कॉरिडोर यानी सराय काले खां से मोदीपुरम तक संचालन का लक्ष्य है। मेट्रो भी इसी ट्रैक चलाने की तैयारी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रिय यात्रियों इस ऐतिहासिक पल का आनंद लीजिए...प्लेटफार्म पर गूंजती इस मधुर आवाज के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड रेल यानी नमो भारत की सेवा रविवार से मेरठ से भी शुरू हो गई। दिल्ली की तरफ से आने की दिशा में मेरठ के पहले स्टेशन मेरठ साउथ (भूड़बराल) से साहिबाबाद के लिए दोपहर दो बजे ट्रेन रवाना हुई।
खुशी और उमंग से उत्साहित यात्री ट्रेन में सवार हुए। मेरठ साउथ के बाद दूसरे स्टेशन मोदीनगर नार्थ पहुंचने के बीच जैसे ही 159 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ी यात्री उछड़ पड़े। 161 किमी की गति पकड़ते हुए 29 मिनट में ही ट्रेन 42 किमी दूर साहिबाबाद पहुंच गई।
परिवार सहित ट्रेन से किया सफर
110 रुपये किराये में पहुंचे यात्रियों ने इसे अमूल्य और मेरठ के सबसे बड़ी उपलब्धि बताई। कई यात्री परिवार समेत पहुंचे थे जो सेल्फी में यादगार बना रहे थे। कुछ यात्रियों ने स्टैंडर्ड कोच तो कुछ ने इससे दोगुना किराये वाली प्रीमियम कोच में सफर किया।24 मीटर ऊंचे प्लेटफार्म से मेरठ की जमीन को निहार कर उल्लास में थे। इस पल के साक्षी वे लोग भी थे जिनकी जमीन का अधिग्रहण इस स्टेशन के लिए हुआ था। हालांकि लोगों को एक कमी अनुभव हुई कि इसके शुभारंभ के लिए किसी समारोह का आयोजन नहीं हुआ। जनप्रतिनिधि या अधिकारी भी नहीं आमंत्रित किए गए। बहरहाल बिना निमंत्रण के कैंट विधायक अमित अग्रवाल स्टेशन पहुंचे और सामान्य यात्रियों के साथ उन्होंने भी टिकट लिया और प्रथम ट्रेन में रवाना हुए।
नमो भारत ट्रेन में सफर करते यात्री।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।