Move to Jagran APP

Namo Bharat Train: 29 मिनट में मेरठ से पहुंचे साहिबाबाद, उछल पड़े यात्री; 161 की गति पर दौड़ी नमो भारत

Namo Bharat Train Update News नमो भारत ट्रेन 42 किमी खंड मेरठ साउथ भूड़बराल स्टेशन से साहिबाबाद स्टेशन तक शुरू हुई है। 82 किमी लंबा है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर। 160 \Bकिमी प्रति घंटा है नमो भारत ट्रेन की रफ्तार। आगामी 2025 जून तक पूरे कॉरिडोर यानी सराय काले खां से मोदीपुरम तक संचालन का लक्ष्य है। मेट्रो भी इसी ट्रैक चलाने की तैयारी है।

By pradeep diwedi Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 19 Aug 2024 09:24 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के लिए मेरठ से चली नमो भारत ट्रेन।
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रिय यात्रियों इस ऐतिहासिक पल का आनंद लीजिए...प्लेटफार्म पर गूंजती इस मधुर आवाज के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड रेल यानी नमो भारत की सेवा रविवार से मेरठ से भी शुरू हो गई। दिल्ली की तरफ से आने की दिशा में मेरठ के पहले स्टेशन मेरठ साउथ (भूड़बराल) से साहिबाबाद के लिए दोपहर दो बजे ट्रेन रवाना हुई।

खुशी और उमंग से उत्साहित यात्री ट्रेन में सवार हुए। मेरठ साउथ के बाद दूसरे स्टेशन मोदीनगर नार्थ पहुंचने के बीच जैसे ही 159 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ी यात्री उछड़ पड़े। 161 किमी की गति पकड़ते हुए 29 मिनट में ही ट्रेन 42 किमी दूर साहिबाबाद पहुंच गई।

परिवार सहित ट्रेन से किया सफर

110 रुपये किराये में पहुंचे यात्रियों ने इसे अमूल्य और मेरठ के सबसे बड़ी उपलब्धि बताई। कई यात्री परिवार समेत पहुंचे थे जो सेल्फी में यादगार बना रहे थे। कुछ यात्रियों ने स्टैंडर्ड कोच तो कुछ ने इससे दोगुना किराये वाली प्रीमियम कोच में सफर किया।

24 मीटर ऊंचे प्लेटफार्म से मेरठ की जमीन को निहार कर उल्लास में थे। इस पल के साक्षी वे लोग भी थे जिनकी जमीन का अधिग्रहण इस स्टेशन के लिए हुआ था। हालांकि लोगों को एक कमी अनुभव हुई कि इसके शुभारंभ के लिए किसी समारोह का आयोजन नहीं हुआ। जनप्रतिनिधि या अधिकारी भी नहीं आमंत्रित किए गए। बहरहाल बिना निमंत्रण के कैंट विधायक अमित अग्रवाल स्टेशन पहुंचे और सामान्य यात्रियों के साथ उन्होंने भी टिकट लिया और प्रथम ट्रेन में रवाना हुए।

नमो भारत ट्रेन में सफर करते यात्री।

ये है तीसरे चरण की यात्रा

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है। मेरठ से साहिबाबाद तक तीसरे चरण में यात्रा शुरू हुई है। सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई तक यात्रा सेवा की शुरुआत हुई थी उसके बाद दूसरे चरण में इस सेवा को बढ़ाकर मोदीनगर नार्थ तक किया गया था। प्रथम दोनों चरण के लिए हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई थी।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में शिवबरन को मायावती ने दी टिकट, मिल्कीपुर से रामगोपाल हैं प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: रक्षाबंधन पर यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, कुशीनगर-महाराजगंज समेत कई जिलों में अलर्ट

नवंबर में होगा ट्रॉयल

इस कॉरिडोर पर ट्रेन संचालन का अगला चरण शताब्दीनगर स्टेशन से आनंद विहार स्टेशन तक का है। इस चरण के लिए नवंबर से ट्रॉयल शुरू हो जाएगा और जनवरी 2025 से यात्रियों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं पूरे कॉरिडोर पर यानी दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक जून 2025 तक यात्रा शुरू करने का लक्ष्य है।

इसी पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, कई विशेषताओं वाली है ट्रेन

इसी पटरी पर ही मेरठ शहर के 23 किमी हिस्से में मेरठ मेट्रो भी दौड़ेगी। मेरठ शहर में कुल 13 स्टेशन हैं जिसमें से चार पर नमो भारत और मेट्रो दोनों रुकेंगी जबकि बाकी नौ स्टेशनों पर सिर्फ मेट्रो रुकेगी। छह डिब्बों वाली नमो भारत में प्रीमियम और स्टैंडर्ड दो तरह के कोच हैं। प्रीमियम का किराया स्टैंडर्ड से दोगुना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।