नरेश टिकैत ने सरकार को चेताया, कहा- बहुत दिन हो गए धरना दिए हुए; किसानों को हो रहे घाटे का उठाया मुद्दा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ना मूल्य लागत के अनुसार नहीं दे रही है और किसान लगातार घाटे में खेती कर रहे हैं। कहा कि अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे मेरठ कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को कोसा है। दिल्ली जाते समय कंकरखेड़ा में कुछ देर रुके टिकैत ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य लागत के अनुसार नहीं मिल रहा है। किसान लगातार घाटे की खेती कर रहा है।
दरअसल, मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत कंकरखेड़ा के नंगलाताशी में संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के घर पर आए थे। इस दौरान राकेश टिकैत का संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
एकजुट होने का समय आ गया: टिकैत
टिकैत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय आ गया है कि किसानों को एकजुट होना पड़ेगा। उन्हाेंने मेरठ कमिश्नरी पर धरने का हवाला देते हुए हिंट दिया कि बहुत दिन हो गए कमिश्नरी पर धरना दिए हुए। यदि सरकार ने किसानों को नहीं समझा तो वह दिन दूर नहीं, जब किसान एकजुट होकर मेरठ कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन् करेंगे।उन्हाेंने बिजली मीटर, स्मार्ट मीटर को लेकर कहा कि सरकार यह गलत कर रही है। किसान जल्द ही स्मार्ट मीटर का भी विरोध करेंगे। इस दौरान हर्ष चहल, सनी प्रधान, इंद्रपाल सिंह, बबलू, अनूप यादव, मोनू, चिंकू, विनय, आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।