Move to Jagran APP

NCRTC ने मतदाताओं को दिया खास तोहफा, पहले मतदान कीजिए फ‍िर प्रीमियम कोच में कीजिए सफर

नमो भारत ट्रेन का लाभ पाने के लिए पहले स्टैंडर्ड कोच का टिकट मोबाइल एप से लेना होगा। इसके बाद प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे तब वहां बने प्रीमियम लाउंज के पास पहुंचें। वहां मौजूद स्टाफ को अपनी अंगुली पर लगा मतदान की स्याही का निशान दिखाएं। इससे संबंधित स्टाफ आपको प्रीमियम लाउंज में प्रवेश करा देगा। यह याद रखें कि प्रीमियम लाउंज में जाने पर ही प्रीमियम कोच में बैठ सकेंगे।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:12 AM (IST)
Hero Image
प्रीमियम कोच में यात्रा का अनुभव बेहतर होता है।
 जागरण संवाददाता, मेरठ। अगर आज आप मतदान करते हैं तो नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने करने पर विशेष छूट का लाभ पा सकेंगे। मतदान के बाद आप घूमने का प्लान कर सकते हैं। खास छूट यह है कि आपसे स्टैंडर्ड कोच का शुल्क लिया जाएगा और बैठने का मौका मिलेगा प्रीमियम कोच में।

प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच की तुलना में लगभग दोगुना होता है। उदाहरण के लिए मोदीनगर नार्थ से मुरादनगर तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 30 रुपये है, जबकि प्रीमियम कोच का 60 रुपये है। प्रीमियम कोच में यात्रा का अनुभव बेहतर होता है। इसमें तमाम अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें- वोटर लिस्‍ट में है नाम तो इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट, नहीं होगी कोई परेशानी

नमो भारत ट्रेन वैसे तो मेट्रो की तरह दिखाई देती है, लेकिन इसकी सुविधाएं, गति व अन्य तमाम चीजें उससे बिल्कुल अलग हैं। इसमें बैठने के लिए गद्दे वाली कुर्सियां हैं। छह कोच वाली इस ट्रेन में एक कोच महिला व चार कोच स्टैंडर्ड हैं, जबकि एक कोच प्रीमियम है।

जैसे हवाई जहाज में इकोनामी क्लास और बिजनेस क्लास होता है, उसी तरह से इसमें स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास है। गौरतलब है कि इस समय मोदीनगर नार्थ से साहिबाबाद तक नमो भारत का संचालन हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- मथुरा में आज 19.29 मतदाता लिख रहे हैं 15 प्रत्याशियों का भाग्य, 2128 बूथों पर मतदान शुरू

ऐसे पा सकेंगे लाभ

इसका लाभ पाने के लिए पहले आपको स्टैंडर्ड कोच का टिकट मोबाइल एप से लेना होगा। इसके बाद जब आप प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे, तब वहां बने प्रीमियम लाउंज के पास पहुंचें। वहां मौजूद स्टाफ को अपनी अंगुली पर लगा मतदान की स्याही का निशान दिखाना होगा। इससे संबंधित स्टाफ आपको प्रीमियम लाउंज में प्रवेश करा देगा। यह याद रखें कि प्रीमियम लाउंज में जाने पर ही प्रीमियम कोच में बैठ सकेंगे।

कोच में यह है अतिरिक्त सुविधा

  • मोबाइल और लैपटाप चार्जिंग प्वाइंट बने हैं।
  • इसमें रिक्लाइनिंग सीट्स हैं, यानी कुर्सी को आराम से पीछे करके थोड़ा आराम कर सकते हैं।
  • कोट हैंगर, मैगजीन होल्डर, वाटर बोटल होल्डर, फुटरेस्ट हैं।
  • विंडो पर धूप से बचने के लिए पारदर्शी पर्दों की सुविधा भी है। खाने-पीने का आर्डर कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।