Move to Jagran APP

मेरठ में मवाना शुगर मिल का अकाउंट सेक्शन बना नया हाटस्‍पाट Meerut News

मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। मवाना मिल का अकाउंट सेक्शन नया हाटस्‍पाट घोषित किया है। चीनी मिल गए के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी समेत दो लोग संक्रमित मिले हैं। महिला को आनंद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

By Prem BhattEdited By: Updated: Mon, 23 Nov 2020 01:40 PM (IST)
Hero Image
मेरठ के मवाना में चीनी मिल का अकाउंट सेक्शन नया हाटस्‍पाट बन गया है।
मेरठ, जेएनएन। मेरठ में मवाना चीनी मिल का पेराई सत्र 2020-21 का पेराई सत्र 2 नवंबर से शुरू हो गया लेकिन सप्ताह भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो गई। सीएससी प्रभारी डॉ सतीश कुमार ने बताया मिल का अकाउंट सेक्शन नया हाटस्‍पाट घोषित किया है। चीनी मिल गए के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी समेत दो लोग संक्रमित मिले हैं। महिला को सीएचसी द्वारा आनंद अस्‍पताल मेरठ में शिफ्ट किया गया है।

शुगर मिल में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है। शुगर मिल कंटनमेंट जोन घोषित है और बगैर मास्क प्रवेश पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। विगत दिनों सीएचसी की टीम ने शुगर मिल में अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की थी। जिसमें बड़े अधिकारी समेत दस लोग संक्रमित निकले थे। मिल में संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है।

रविवार को आई दूसारी जांच रिपोर्ट में मिल के एकाउंट सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी व एक अन्य कर्मचारी जो बहसूमा क्षेत्र निवासी है संक्रमित निकला है। सीएचसी के डा. देव सिंह ने बताया कि महिला को मेरठ हस्पिटल में सिफ्ट किया गया है। मवाना चीनी मिल कंटनमेंट जोन में है। बगैर मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब मिल में 12 लोग संक्रमित चल रहे हैं।  मोहल्ला काबलीगेट में व्यक्ति संक्रमित निकला  डा. देव ने बताया कि नगर के मोहल्ला काबलीगेट में भी एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया है। जिसे घर रहने और स्वजनों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।