Move to Jagran APP

Murder In Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में मायके आई नवविवाहिता की गला रेतकर हत्‍या, ईंख के खेत में मिला शव

जिले के खतौली में एक नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से सौ कदम की दूरी पर ईंख के खेत में मिला। नवविवाता की हत्या से सनसनी फैल गई।

By Prem BhattEdited By: Updated: Mon, 06 Jul 2020 11:48 AM (IST)
Hero Image
Murder In Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में मायके आई नवविवाहिता की गला रेतकर हत्‍या, ईंख के खेत में मिला शव
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जिले के खतौली में एक नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से सौ कदम की दूरी पर ईंख के खेत में मिला। नवविवाहिता की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। नवविवाहिता तीन दिन पहले ही ससुराल से मायके आई थी।

ईंख के खेत में मिला शव

खतौली थाना क्षेत्र के गांव कढ़ली में ससुराल से मायके आई नवविवाहिता रुची पुत्री राजेंद्र की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका शव घर से सौ कदम की दूरी पर ईंख के खेत में खून से लथपथ मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े। शव देखकर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचित किया गया। सीओ आशीष प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी घटनास्थल पर पहुंचे गए । उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। स्वजनों से मामले की जानकारी ली। हत्यारों का सुराग लगाने के लिए डाग स्क्वायड को बुलवाया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली । पुलिस ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दस दिन पहले हुई थी शादी

मृतका रुची की शादी दस दिन पहले मवाना क्षेत्र के गांव खेड़की में हुई थी। तीन दिन पहले ससुराल से मायके आई थी। एक दिन बाद उसे ससुराल जाना था। उस पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।

देर रात से थी गायब

रुची रविवार की देर रात से गायब थी। स्वजनों ने उसकी तलाश की, पर सुराग नहीं लगा था। सुबह उसका शव ईंख के खेत से बरामद हुआ। स्वजनों ने एक व्यक्ति पर उसकी हत्या आशंका जताई है।

इनका कहना है

कढ़ली गांव में नवविवाहिता की गला काटकर हत्या की गई हैं। ईंख के खेत से उसका शव बरामद हुआ है। हत्या के राजफाश को पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा।

- सीओ खतौली, आशीष प्रताप सिंह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।