Move to Jagran APP

UP News: मेरठ में पुलिस पर हमला कर पीआरवी तोड़ी, वर्दी फाड़कर आगजनी का प्रयास; उग्र भीड़ की मांग- निशा हत्याकांड का यहीं लेंगे बदला

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर हमला कर पीआरवी तोड़ी गई और आगजनी का प्रयास किया गया। उग्र भीड़ की मांग थी कि निशा हत्याकांड का बदला यहीं लेंगे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया और 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 02 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
निशा हत्‍याकांड में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस से बवाल।- सुनील दत्त जागरण
 जागरण संवाददाता, मेरठ। दीपावली पर घर में दीपक जलाने आए दहेज हत्या के आरोपितों को पकड़वाने के लिए पहले पुलिस को सूचना दी। पीआरवी में बैठाकर पुलिस दो आरोपित व उनके एक दोस्त को थाने ले जाने लगी। मृतका के स्वजन व मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से आरोपितों को छुड़ाने का प्रयास किया।

पीआरवी के आगे लेटकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ दी गई। फैंटम पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। आरोपितों के घर में आगजनी का प्रयास किया। कई थानों का पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज किया गया और आरोपितों को सुरक्षित थाने लाया गया। पुलिस से मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

नौचादी थाना क्षेत्र की साईं बगिया पुराना के ब्लाक कॉलोनी में बृहस्पतिवार देर रात बवाल हो गया नवविवाहिता की दहेज हत्या में फरार चल रहे एक परिवार के लोग अपने बंद मकान में दिपावली की पूजा करने पहुंचे थे। तभी उनकी कॉलोनी वासियों से कहां सुनी हुई घटना के बाद पुलिस वाले कॉलोनी वासियों को पकड़ कर लेकर जाते हैं।-जागरण


निशा हत्याकांड में पुलिस पति, सास और ससुर को जेल भेज चुकी है। गुरुवार को दीपावली पर निशा के जेठ जितेंद्र और देवर हिमांशु अपने दोस्त के संग आवास पर दीपक जलाने के लिए पहुंचे। इसी बीच कालोनी के लोगों ने पहले निशा वर्मा के स्वजन को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी अवगत करा दिया।

इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें

इसी बीच पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर जितेंद्र और देवर हिमांशु को उनके दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया। उन्हें लेकर पीआरवी थाने के लिए निकली। इसी बीच निशा के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने निशा के स्वजन के साथ मिलकर हिमांशु और जितेंद्र तथा उनके दोस्त को पीआरवी से उतारने का प्रयास किया।

पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी व मारपीट लाठी चार्ज।- जागरण


उनकी मांग थी कि वह खुद ही निशा की हत्या का बदला लेंगे। पुलिस जैसे ही उनको लेकर चलने लगी, तभी भीड़ पीआरवी के सामने लेट गई। पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पीआरवी में तोड़फोड़ कर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गई। चौकी प्रभारी पवन कुमार और फैंटम पहुंची।

नौचादी थाना क्षेत्र की साईं बगिया पुराना के ब्लाक कॉलोनी में बृहस्पतिवार देर रात बवाल हो गया नवविवाहिता की दहेज हत्या में फरार चल रहे एक परिवार के लोग अपने बंद मकान में दिपावली की पूजा करने पहुंचे थे। तभी उनकी कॉलोनी वासियों से कहां सुनी हुई घटना के बाद पुलिस वाले कॉलोनी वासियों को पकड़ कर लेकर जाते हैं।- जागरण


भीड़ ने पवन की वर्दी फाड़ दी और फैंटम के पुलिसकर्मियों को गिरा-गिराकर पीटा। इसके बाद तीन थानों की पुलिस बुलाकर भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया। उसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और सरकारी कार्य में बांधा डालने और सेवन क्रिमिनल एक्ट में 14 लोगों को नामजद और छह के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया।

वर्दी फाड़ने पर पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज किया।- सुनील दत्त जागरण


इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस

निशा के भाई अनुज वर्मा, सोनू वर्मा, भीड़ में मौजूद विमलेश्वर मिश्रा, आहान शर्मा और सौरभ रस्तोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची थी। तभी भीड़ ने घेरकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की तरफ से भीड़ को हटाकर तीन युवकों को थाने लाया गया। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपितों को जेल भेज दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।