नोएडा और मेरठ की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
पं. महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मैचों में मेरठ कालेज और नोएडा की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपने मैच जीते।
मेरठ, जेएनएन। पं. महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मैचों में मेरठ कालेज और नोएडा की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपने मैच जीते। पहले मैच में मेरठ कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने 40, विकास सिंह ने 30 और शिवम बंसल ने 25 रन बनाए। केपीएस की ओर से पंकज ने तीन व आर्यन सिंह ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी में केपीएस 13.2 ओवर में 65 रन पर ही आउट हो गई। मेरठ कालेज ने यह मैच 111 रनों से जीत लिया। मेरठ कालेज के दमनदीप ने पांच और विकास व विवेक ने दो-दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच दमनदीप रहे। दूसरे मैच में टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएलएसआर आगरा टीम ने 18.5 ओवर खेलकर 94 रन बनाए। अनिल वर्मा ने 36 रन बनाए। पीजीएस नोएडा के अनिल वर्मा ने पांच और विपिन व अमन ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी में पीजीएल ने 12.4 ओवर में ही आठ विकेट पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। पांच विकेट लेने वाले तरुन बिष्ट को आनंद शर्मा ने मैन आफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया।
राधा गोविद में तीन दिवसीय युवा महोत्सव शुरू : गढ़ रोड स्थित राधा गोविद इंजीनियरिंग कालेज में गुरुवार को तीन दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। पहले दिन आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के चैयरमेन योगेश त्यागी एवं निदेशक डा. पीके सिंह ने किया। उद्घाटन मैच मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल नगला साहू व राधा गोविद पब्लिक स्कूल मेरठ के बीच खेला गया। मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल नगला साहू 53 रन से विजयी रहा। पहले दिन जीनियस अल फलाह इंटर कालेज किठौर, लाला बाबू बैजल मेमोरियल इंटर कालेज लोदीपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मेरठ, नव ज्योति इंटर कालेज मेरठ के बीच अन्य मैच हुए। कार्यक्रम काíडनेटर डा. अरविद कुमार सिंह के अनुसार युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों का बहुमुखी एवं सर्वांगीण विकास है। संस्थान के शैक्षिक अधिष्ठाता ई. ओपी शर्मा के अनुसार खेल शारीरिक व मानसिक क्षमता का प्रतीक माना जाता है। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखें। खेल महोत्सव का समापन शनिवार 6 मार्च को होगा जिसमें कल्चरल हेक्सा का आयोजन किया जाएगा व विजयी छात्र-छात्राओं व विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया जाएगा।