Move to Jagran APP

नोएडा और मेरठ की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

पं. महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मैचों में मेरठ कालेज और नोएडा की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपने मैच जीते।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 09:00 AM (IST)
Hero Image
नोएडा और मेरठ की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

मेरठ, जेएनएन। पं. महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मैचों में मेरठ कालेज और नोएडा की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपने मैच जीते। पहले मैच में मेरठ कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने 40, विकास सिंह ने 30 और शिवम बंसल ने 25 रन बनाए। केपीएस की ओर से पंकज ने तीन व आर्यन सिंह ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी में केपीएस 13.2 ओवर में 65 रन पर ही आउट हो गई। मेरठ कालेज ने यह मैच 111 रनों से जीत लिया। मेरठ कालेज के दमनदीप ने पांच और विकास व विवेक ने दो-दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच दमनदीप रहे। दूसरे मैच में टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएलएसआर आगरा टीम ने 18.5 ओवर खेलकर 94 रन बनाए। अनिल वर्मा ने 36 रन बनाए। पीजीएस नोएडा के अनिल वर्मा ने पांच और विपिन व अमन ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी में पीजीएल ने 12.4 ओवर में ही आठ विकेट पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। पांच विकेट लेने वाले तरुन बिष्ट को आनंद शर्मा ने मैन आफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया।

राधा गोविद में तीन दिवसीय युवा महोत्सव शुरू : गढ़ रोड स्थित राधा गोविद इंजीनियरिंग कालेज में गुरुवार को तीन दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। पहले दिन आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के चैयरमेन योगेश त्यागी एवं निदेशक डा. पीके सिंह ने किया। उद्घाटन मैच मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल नगला साहू व राधा गोविद पब्लिक स्कूल मेरठ के बीच खेला गया। मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल नगला साहू 53 रन से विजयी रहा। पहले दिन जीनियस अल फलाह इंटर कालेज किठौर, लाला बाबू बैजल मेमोरियल इंटर कालेज लोदीपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मेरठ, नव ज्योति इंटर कालेज मेरठ के बीच अन्य मैच हुए। कार्यक्रम काíडनेटर डा. अरविद कुमार सिंह के अनुसार युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों का बहुमुखी एवं सर्वांगीण विकास है। संस्थान के शैक्षिक अधिष्ठाता ई. ओपी शर्मा के अनुसार खेल शारीरिक व मानसिक क्षमता का प्रतीक माना जाता है। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखें। खेल महोत्सव का समापन शनिवार 6 मार्च को होगा जिसमें कल्चरल हेक्सा का आयोजन किया जाएगा व विजयी छात्र-छात्राओं व विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया जाएगा।

वर्णित ने 161 गेंद पर 271 रन बनाए: श्रीनाथजी कालेज में चल रहे श्रीनाथजी टू-डेज क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच बेहद शानदार रहा। मैच गांधीबाग क्रिकेट एकेडमी व शहीद साहमल क्रिकेट एकेडमी बड़ौत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी हुए गांधीबाग ने 84 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 745 रन का बड़ा स्कोर तैयार कर अपनी पारी की घोषणा कर दी। यह इस टूर्नामेंट में यह सबसे बड़ा स्कोर है। परितोष ने 80 बाल में 57 रन, सानू 94 बाल पर 151 रन, अधिराज ने 77 बाल पर 123 रन, अजीज अहमद ने 13 बाल पर 20 रन बनाए। सबसे बेहतर बल्लेबाज रहे वर्णित चोकर, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाकर सबसे ज्यादा रन बटोरे। उन्होंने मात्र 161 गेंद पर 271 रन बनाए। अपनी टीम को एक बेहतर स्कोर और मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शहीद साहमल की ओर से गेंदबाजी में अयान चौधरी ने 14 ओवर में 99 रन देकर चार विकेट लिए। रोहन शर्मा ने आठ ओवर पर 47 रन एक विकेट, अनुवर्त ने 14 ओवर में 129 रन एक विकेट, मयंक ने 20 ओवर में 151 रन एक विकेट लिए। शहीद साहमल टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 39 रन ही बना पाई। अगले दिन 706 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी सहामल टीम 44 ओवर में मात्र 181 रन बनाकर ही सिमट गई। युग शर्मा ने 31 रन, अयान ने 23 रन, अथर्व ने 32 रन, मयंक ने 52 रन बनाए। गांधीबाग की ओर से लक्की सैनी ने तीन विकेट, अनुपम ने चार विकेट, पृथ्वीराज ने दो विकेट लिए। फालोआन पाकर दोबारा बैटिग करने साहमल टीम 55 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन ही बना सकी। युग शर्माने 109 रन बनाए। गांधीबाग के ताल्हा ने चार विकेट, सानू ने तीन विकेट लिए। युग शर्मा ने101 रन की नाबाद साझेदारी पारी खेल कर मैच ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में मैन आफ द मैच रहे वर्णित चोकर रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।