Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नंगलामल चीनी मिल को नोटिस, फरवरी और मार्च में नहीं की थी क्षमता अनुसार पेराई Meerut News

क्षमता अनुसार गन्ना पेराई न करने पर नंगलामल चीनी मिल को जिला गन्ना अधिकारी को नोटिस जारी किया है। जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया कि नंगलामल चीनी मिल की क्षमता .60 लाख कुंतल प्रति दिन है।

By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 11:10 AM (IST)
Hero Image
मेरठ के नंगलामल चीनी मिल को नोटिस जारी किया गया है।

मेरठ, जेएनएन। क्षमता अनुसार गन्ना पेराई न करने पर नंगलामल चीनी मिल को जिला गन्ना अधिकारी को नोटिस जारी किया है। जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया कि नंगलामल चीनी मिल की क्षमता .60 लाख कुंतल प्रति दिन है। लेकिन फरवरी और मार्च के आठ दिनों में क्षमता से कम गन्ना पेराई की गई। बताया कि पिछले माह पांच, नौ, 18, 19, 22 व 23 फरवरी को क्रमश: .01, .52, .51, .51, .54 व .56 लाख कुंतल पेराई की गई है। चीनी मिल को निर्धारित क्षमता से पेराई कार्य न करने के कारण मिल अध्यासी को नोटिस दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने चीनी मिल में आ रही तकनीकी खराबी को बिना देरी किए दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

महिला स्वयं सहायता समूह को वितरित किए गए चक्षु रक्षा चश्में

शासन के निर्देश पर सहकारी गन्ना विकास समिति दौराला के ग्राम समौली में निगम समाजिक उत्तरदायित्व (CSR)के तहत दौराला शुगर वर्क (दौराला चीनी मिल) मेरठ द्वारा सृजन महिला स्वयं सहायता समूह में चक्षु रक्षा चश्में, स्वच्छता पैड (sanitary pad) सदस्यों को वितरित किया गया। जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया कि गन्ना छिलाई के समय आंखों के रक्षार्थ चश्मा वितरित किए गए।

गतिविधि के अगले चरण में स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी मेरठ डा. दुष्यंत कुमार, दौराला चीनी मिल महाप्रबंधक संजीव कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दौराला अमर प्रताप सिंह, सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव प्रदीप कुमार, गन्ना प्रबंधक अभिषेक तोमर व प्रणव राना के अलावा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।