Namo Bharat Train: अब नमो भारत ट्रेन में करिए फिल्म डाक्यूमेंट्री व टीवी विज्ञापन की शूटिंग, ये है किराया
Namo Bharat Train राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने इसके लिए नीति तैयार की है। इसके तहत अल्पकालिक समय के लिए किराए पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी। किराया भी निर्धारित किया गया है। दो घंटे से लेकर तीन घंटे तक शूटिंग की अवधि का किराया जारी किया गया है। वहीं अन्य लोकेशन के लिए भी शूटिंग की जा सकती है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। रैपिड रेल कारिडोर के स्टेशनों और नमो भारत ट्रेन में अब फिल्म, डाक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, सीरियल और टीवी विज्ञापन की शूटिंग की जा सकेगी।
एनसीआरटीसी का दावा है कि ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल परिदृश्य के प्रसार के साथ, फीचर फिल्मों, डाक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कारिडोर के ढांचे से लेकर नमो भारत ट्रेन में उपलब्ध सुविधाएं, वास्तुकला और आधुनिक डिजाइन सिनेमाई कहानियों को बयां करने के लिए बेहतर विकल्प होंगी।
आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। रात के समय नमो भारत ट्रेनों में कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है। https://ncrtc.in/policies/ पर जाकर Premises Hiring Policy विकल्प पर क्लिक करके नियम व शर्तों जान सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः UP School Closed: लखनऊ में सोमवार से नहीं खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने आदेश किए जारी, शीतलहर के चलते फैसला
मेरठ साउथ स्टेशन तक जल्द शुरू होंगी नमो भारत ट्रेन सेवाएं
82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कारिडोर में दो डिपो स्टेशनों सहित 25 स्टेशन हैं। मेरठ में 23 किमी के दायरे में 13 मेट्रो स्टेशनों का भी निर्माण हो रहा है। दुहाई और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन आरंभ हो चुका है। जल्द ही इस खंड में भी ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी।ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में तेजी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में IMD का अलर्ट, घने कोहरे के आगोश में आगरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये है शूटिंग के लिए निर्धारित किराया
- 2 लाख रुपये प्रति घंटे आरआरटीएस स्टेशन के लिए।
- 2 लाख रुपये प्रति घंटे नमो भारत ट्रेन के अंदर के लिए।
- 3 लाख रुपये प्रति घंटे नमो भारत व स्टेशन परिसर के लिए।
- -2.50 लाख रुपये प्रति घंटे रैपिड रेल कारिडोर के डिपाे व अन्य लोकेशन के लिए