Move to Jagran APP

न पुलिस थी और न ही जेसीबी; बिना तैयारी के अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे अधिकारी, फिर जो हुआ...

सरधना रोड पर बड़े नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाना था। यहां नाले के ऊपर मकानों और दुकानों के बाहर अतिक्रमण था। इस अतिक्रमण की वजह से बरसात में जलभराव की समस्या होती है। अधिकारी अतिक्रमण हटाने तो पहुंचे लेकिन उनके साथ न तो पुलिस थी और न ही बुलडोजर था। ऐसे में उन्हें बिना कार्रवाई के ही वापस लौटना पड़ा।

By Sanjeev Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 28 Jun 2024 02:48 PM (IST)
Hero Image
बुलडोजर की प्रतीकात्मक तस्वीर - जागरण ।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा की जगदीश पुरम, चंद्रपाल नगर और तुलसी कालोनी में सरधना रोड के बड़े नाले का पानी पहुंच रहा है। नाले के ऊपर अतिक्रमण के कारण हल्की बरसात होते ही तीनों कालोनियों में जलभराव की नौबत आ जाती है। गुरुवार को तय समय से करीब साढ़े तीन घंटे देरी से पहुंचे नगर निगम के अधिकारी के साथ न तो पुलिस थी और न ही जेसीबी। अधिकारी बिना कार्रवाई किए ही बैरंग लौट गए।

तीनों कालोनियों के निवासियों ने नाले के ऊपर हो रखे वर्षों पुराने अतिक्रमण को तोड़ने की मांग सीएम पोर्टल के अलावा नगर विकास मंत्री, विधायक, महापौर, स्वास्थ्य अधिकारी व पार्षद से भी की थी। लोगों का कहना था कि नाले का गंदा पानी तीनों कालोनियों व कंकरखेड़ा थाने में पहुंचता है। बरसात में तो हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं। कुछ दिन पहले महापौर ने कंकरखेड़ा थाने से डिफेंस एंक्लेव तक नाले का निरीक्षण किया था।

महापौर ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश

यहां नाले के ऊपर मकानों और दुकानों के बाहर अतिक्रमण था। मशीनों से तो दूर, सफाईकर्मी भी नाले में उतरकर सफाई नहीं कर सकते हैं। महापौर ने अतिक्रमण हटाकर नाले की सफाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार को नगर निगम के अधिकारी को टीम संग सुबह 11 बजे मौके पर पहुंचना था, मगर वह करीब 2:30 बजे पहुंचे। स्थानीय सफाई निरीक्षण प्रवेश शर्मा ने बताया कि अब दोबारा कार्यक्रम तय कर अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

राना की हनक मिट्टी में मिलाने के बाद दूसरे पक्ष के रिसॉर्ट भी पहुंचा Bulldozer, बरेली में हो रहा ताबड़तोड़ एक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।