दीवाली पर डिलीवरी ब्वॉय ने मन मारकर किया काम, घर आकर अपलोड किया वीडियो तो मिला बड़ा इनाम, लोग बोले- बहुत मेहनती है भाई
मेरठ के 20 वर्षीय ऋतिक तंवर ने दीपावली पर पटाखे फोड़ने के बजाय जोमैटो में खाना डिलीवरी की और 330 रुपये कमाए। वह बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है और पार्ट-टाइम खाना डिलीवरी करता है। ऋतिक अपनी कमाई से पढ़ाई पूरी करता है और घर के खर्च में भी योगदान देता है। उसने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से साझा किया।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से सभी का ध्यान 20 साल के ऋतिक तंवर की तरफ गया। ऋतिक के द्वारा अपलोड की गई यह वीडियो उन बच्चों और परिवारों का संदेश दे रही हैं, जो दीपावली में पटाखों के शोर के बीच परिवार चलाने के लिए अपना काम बखूबी से निभाते हैं।
ऋतिक भी उनमें से एक हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पार्ट-टाइम जोमैटो से खाना डिलीवरी करता है। दीपावली पर भी उनसे आम बच्चों की तरह पटाखे नहीं फोड़े, बल्कि खाना डिलीवरी कर 330 रुपये कमाए। उक्त रकम से वह अपनी पढ़ाई पूरी करता है।
कौन है ऋतिक तंवर?
सिविल लाइंस के सूरजकुंड स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी 20 वर्षीय ऋतिक तंवर एनएएस कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता संजय तंवर दिल्ली की एक कंपनी में स्वीपर हैं। ऋतिक दो बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा हैं। वह सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है। साथ ही साथ रोजाना शाम को पांच से रात 11 बजे तक जोमैटो में खाना डिलीवरी करता है।
ऋतिक ने बताया कि दीपावली पर घर में बैठकर दीये जलाने से लेकर पटाखे फोड़ने का मन था, लेकिन काम को वरीयता देते हुए मन को मारना पड़ा। 30 और 31 अक्टूबर को भी रोजाना की तरफ खाना डिलीवरी की।
दीपावली के दिन आठ ऑर्डर डिलीवरी करने के बाद साढ़े चार सौ रुपये की कमाई की। 120 रुपये का बाइक में पेट्रोल डलवा दिया है। यानी 330 रुपये की कमाई हुई। हर रोज इसी तरह चार सौ से लेकर तीन सौ रुपये की कमाई होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।