Move to Jagran APP

मेरठ: नशा तस्कर तस्लीम की एक करोड़ की संपत्ति जब्त, चार करोड़ की पहले हो चुकी कुर्की

कई थाने की फोर्स की मौजूदगी में नशा तस्कर तस्लीम की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी गई। सदर क्षेत्र में स्थित प्लाट सील कई थानों की फोर्स रही मौजूद। लालकुर्ती पुलिस ने की कार्रवाई चार करोड़ की पहले हो चुकी कुर्क।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 09:53 PM (IST)
Hero Image
तस्लीम की एक करोड़ की संपत्ति जब्त।
मेरठ, जागरण संवाददाता। नशा तस्कर तस्लीम पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को कई थाने की फोर्स की मौजूदगी में उसकी एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी। विवेचक ने बकायदा एनाउंस कर आसपास के लोगों को कार्रवाई की जानकारी दी। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौजूद रहे।

रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी निवासी तस्लीम नशे का बड़ा सौदागर है। पश्चिमी उप्र के अलावा आसपास के राज्यों में भी उसका नेटवर्क है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पत्नी, दोनों बेटों और दोनों दामाद को शामिल किया था।

दोनों दामाद हैं जेल में

तस्लीम, एक बेटा और दोनों दामाद जेल में हैं, जबकि पत्नी नसरीन और बेटा शादाब फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में तस्कर की सदर क्षेत्र में स्थित मछेरान में संपत्ति कुर्क की जा रही है। गुरुवार को एएसपी विवेक चंद्र यादव के नेतृत्व में लालकुर्ती, सदर बाजार और रेलवे रोड की पुलिस ने कार्रवाई की। सीओ कैंट, तीन इंस्पेक्टर और क्यूआरटी भी साथ थी। एएसपी ने बताया कि संपत्ति की कीमत एक करोड़ रुपये है। इससे पहले लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन और मछेरान में ही एक-एक मकान, मछेरान में तीन दुकान जब्त की थी। करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

फैक्ट्री चल रही थी

तस्लीम के प्लाट को एक व्यक्ति ने किराये पर ले रखा था, जिस पर टिन डालकर फैक्ट्री खोल रखी थी। यहां पर वाहनों के पार्ट्स पर पेंट का काम होता था। कार्रवाई से पहले फैक्ट्री संचालक के सामान को निकलवा दिया था। इस दौरान किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ। 

टैंक चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाने पर पुलिस से नोकझोंक

मेरठ: रूड़की रोड पर रास्ता बंद करने को लेकर स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गए। वाहन चालक जबरन बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हंगामा हो गया। थाना पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।माल रोड स्थित टैंक चौराहे के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। जिस वजह से बेगमपुल से लेकर चैपल स्ट्रीट, माल रोड समेत जीरो माइल पर जाम लग गया। तभी लेखानगर व उसके आस-पास रहने वाले लोग अपने वाहन लेकर बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने लगे। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और अन्य मार्ग से जाने की बात कहीं, जिसे सुनकर लोग भड़क गए। उन्होंने पुलिस व्यवस्था के खिलाफ हंगामा किया। तभी लालकुर्ती पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।