Parag Milk Price Hike: मेरठ में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़े, नई कीमतें आज से लागू, ये है नया रेट
Parag Milk Price Hike पराग दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर आज से बढ़ गए हैं। एक नई वैरायटी भी नए साल पर लांच हुई है। जिसकी कीमत 31 रुपये प्रति आधा किलो निर्धारित हुई है। रोजाना जिले में करीब 55 हजार लीटर पराग दूध की सप्लाई होती है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 01 Jan 2023 07:45 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। पराग ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। फुल क्रीम दूध के दाम 66 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं। एक जनवरी से बढ़ी दरों पर दूध उपलब्ध होगा। इससे पहले पराग ने 17 अक्टूबर को दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
एक जनवरी 2023 से प्रभावी रेट
जनपद में अमूल के बाद पराग का दूध सबसे अधिक बिकता है। प्रतिदिन 40 हजार लीटर की खपत है। टोंड मिल्क के दाम पूर्ववत 27 रुपये प्रति 500 मिली रहेंगे। एक नई वैरायटी सुपर स्टैंडर्ड भी लांच, इसके दाम 31 रुपये प्रति 500 मिली हैं।
दूध का प्रकार वर्तमान रेट
फुल क्रीम दूध एक लीटर 64-66 फुल क्रीम दूध 500 मिली 32-33
स्टैंडर्ड 500 मिली 29-30टोंड मिल्क 500 मिली 27-27
सुपर स्टैंडर्ड 500 मिली 31
पराग की प्रतिदिन की खपत 55 हजार लीटर है। महाप्रबंधक दलजीत सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में ठंड के सीजन में दुग्ध उत्पादन अपेक्षा अनुसार नहीं बढ़ा है। किसानों से 51.50 रुपये प्रति लीटर दूध की खरीद की जा रही है। सुपर स्टैंडर्ड वैरायटी का दाम 62 रुपये प्रति लीटर रख गया है। वहीं, टोंड मिल्क का दाम भी नहीं बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें;कालिंदी एक्सप्रेस में महिला मुक्केबाज गौरी सिंह की हालत बिगड़ी, ट्रेन छूटने पर जनरल कोच में कर रही थीं सफर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।