मेरठ में अभिभावकों की मुसीबत, स्कूल खुलते ही आधार कार्ड बनवाने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत
स्कूल खुलते ही बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ लगी है। शहर में डाकघर बैंक और यूआइडीएआइ के अधिकृत केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन आधार के लिए अभिभावकों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Mon, 06 Sep 2021 04:22 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। स्कूल खुलते ही बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ लगी है। शहर में डाकघर, बैंक और यूआइडीएआइ के अधिकृत केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन आधार के लिए अभिभावकों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। स्कूल खुलते ही बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ लगी है। शहर में डाकघर, बैंक और यूआइडीएआइ के अधिकृत केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन आधार के लिए अभिभावकों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
12 डाकघरों में बन रहे आधार कार्ड डाक विभाग के मेरठ मंडल प्रवर अधीक्षक विजेंद्र ने बताया कि मेरठ शहर में 12 डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर में एक सिस्टम और छावनी स्थित प्रधान डाकघर में दो मशीन चालू हैं। इसके अलावा मेडिकल समेत 18 डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।
यूआइडीएआइ के केंद्र पर पर भारी भीड़ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआइडीएआइ का अधिकृत आधार सेवा केंद्र दिल्ली रोड स्थित फुटबाल चौक पर शुरू हुआ है। इस केंद्र पर दावा किया गया था कि पासपोर्ट केंद्रों के तर्ज पर आधार कार्ड आवेदकों को उच्चस्तरीय सुविधा मिलेगी। लेकिन यहां पर सड़क पर आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़ लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।