Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paris Olympics 2024: एशियाई लक्ष्य भेदा, अब ओलिंपिक की बारी; पारुल चौधरी की 15-30 सेकंड टाइमिंग सुधरी तो पदक तय

Parul Choudhary Meerut News पेरिस ओलिंपिक में 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी तेज तर्रार धाविका पारुल चौधरी। पहली बार एशियाई प्रतियोगिताओं में पदक से चूकने के बाद पारुल ने एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप को ही अपना पहला लक्ष्य बना लिया था। दोनों ही स्पर्धा में पिछले दो वर्षों में लगातार पदक जीतने के बाद अब पारुल का लक्ष्य ओलिंपिक है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 27 Jul 2024 12:26 PM (IST)
Hero Image
paris olympics parul chaudhary: मेरठ की पारुल चौधरी पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही हैं।

अमित तिवारी. जागरण, मेरठ। Parul Choudhary, Meerut News, Paris Olympics, Meerut News दिल्ली से साढ़े छह हजार किलोमीटर दूर पेरिस में जब मेरठ की तेज तर्रार धाविका पारूल चौधरी 3,000 मीटर स्टीपल चेंज स्पर्धा में ट्रैक पर उतरेंगी तो सिर्फ 15 से 30 सेकंड दूर खड़े पद को पर कब्जा करने का सपना पूरा होगा।

पारुल ने स्टीपल स्टेज में टाइमिंग सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की है। वहीं 5,000 मीटर दौड़ में भी पारुल विदेशी एथलीट्स के बीच बड़ी चुनौती बनकर उतरेंगी। पिछले ओलंपिक में युगांडा की पेरुथ चेमुताई ने 9.01:45 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि पारुल इसे पूरा करने में फिलहाल 9:15 से 9:30 मिनट का समय निकल रही है।

पारुल के नाम है ये रिकॉर्ड

  • 3,000 मीटर की दौड़ नौ मिनट के भीतर पूरा करने वाली देश की पहली महिला धावक पारुल चौधरी पेरिस ओलिंपिक में एथलेटिक्स की दो स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।
  • 3,000 मीटर स्टीपल चेज इवेंट के लिए पारुल ने विश्व चैंपियनशिप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ क्वालीफाई किया है।
  • वहीं 5,000 मीटर दौड़ के लिए उनका चयन विश्व रैंकिंग के आधार पर हुआ।
  • 3,000 मीटर दौड़, 3,000 मीटर स्टीपल चेज और 5,000 मीटर दौड़ का राष्ट्रीय रिकार्ड भी पारुल के ही नाम है।
  • पेरिस ओलिंपिक में पारुल 3,000 मीटर स्टीपल चेज की दौड़ नौ मिनट के भीतर और 5,000 मीटर स्टीपल चेज की दौड़ 15 मिनट के भीतर खत्म करने की तैयारी के साथ पहुंच रही हैं।

पारुल चौधरी पेरिस ओलंपिक में भाग ले रही हैं।

एशियाई लक्ष्य भेदा, अब ओलिंपिक की बारी

टोक्यो ओलिंपिक में 5,000 मीटर दौड़ में चुने गए 42 विश्व रैंकिंग की सूची में पारुल की 43वीं रैंक होने के कारण चूक गई थी। पेरिस ओलिंपिक में वह दोनों ही इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं। मेरठ के भराला स्थित इकलौता गांव की रहने वाली पारुल ने गांव से दौड़ना शुरू किया और स्टेडियम में कोच गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में आगे बढ़कर अब पेरिस पहुंची हैं।

ये भी पढ़ेंः Moradabad News: ब्यूटी इंस्टिट्यूट में मतांतरण की मुहिम के लिए स्टूडेंट्स को उकसाया, संचालिका और पति को जेल

ये भी पढ़ेंः Bareilly News: 'सिर काट कर चौराहे पर लटका दूंगा' निदा खान को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम-डीजीपी से शिकायत

कोरोना काल से लगातार हैं प्रशिक्षणरत

कोरोना के ठीक पहले प्रदर्शन को लेकर फिर से तन मन लगाकर जुटी पारुल ने पूरे कोरोना काल के दौरान बेंगलुरू में रहकर दोनों स्पर्धाओं के लिए अभ्यास किया। उन्होंने उस लय को अब तक टूटने नहीं दिया। उनके प्रदर्शन में निखार के बाद ही 2023 में एशियाई खेलों में दमदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार ने पारुल को प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेजा। बेहतर माहौल में बेहतरीन प्रशिक्षण के साथ पारुल अब पेरिस ओलिंपिक में अपने लिए निर्धारित लक्ष्य भेदने को लेकर कटिबद्ध हैं। उनके पिता किरणपाल व माता राजेश देवी सहित अन्य को पारुल से पदक की उम्मीद है।

पेरिस में पारुल

  • दो अगस्त : 5,000 मीटर दौड़ पहला राउंड : रात 9.40 बजे
  • चार अगस्त : 3,000 मीटर स्टीपल चेज पहला राउंड : दोपहर 1.25 बजे
  • पांच अगस्त : 5,000 मीटर दौड़ फाइनल : रात 12.40 बजे
  • छह अगस्त : 3,000 मीटर स्टीपल चेज फाइनल : रात 12.40 बजे

पारुल की उपलब्धियां

  • छह बार राष्ट्रीय चैंपियन और 2023 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
  • 2023 के बैंकाक एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में एक साथ जीते दो पदक
  • बैंकाक में 3,000 स्टीपल चेज में स्वर्ण व 5,000 मीटर दौड़ में जीता रजत पदक
  • 2022 हांगझो एशियन गेम्स में भी दोनों स्पर्धाओं में जीते थे दो पदक
  • हांगझो में 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 3,000 मीटर स्टीपल चेज में जीता रजत
  • 2019 दोहा एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5,000 मीटर दौड़ में जीता कांस्य
  • 2019 साउथ एशियन गेम्स में 5,000 मीटर दौड़ में जीता रजत पदक

3,000 मीटर स्टीपल चेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 9:15.31 मिनट : वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप बुडापेस्ट, अगस्त 2023
  • 9:24.28 मिनट : वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप बुडापेस्ट, अगस्त 2023
  • 9:27.63 मिनट : 19वां एशियन गेम्स एचओसी स्टेडियम हांगझो, अक्टूबर 2023
  • 9:29.51 मिनट : लास एंजिलिस ग्रांड प्रिक्स ड्रेक स्टेडियम, मई 2023
  • 9:31.38 मिनट : पोर्टलैंड ट्रैक फिस्टिवल, अमेरिका, जून 2024

5,000 मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

15:10.35 मिनट : ट्रैक फेस्टिवल, वालनट अमेरिका, मई 2023

15:10.69 मिनट : ट्रैक फेस्टिवल लास एंजिलिस, अमेरिका, मई 2024

15:14.75 मिनट : 19वां एशियन गेम्स हांगझो चीन, अक्टूबर 2023

15:36.03 मिनट : एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोहा, अप्रैल 2019

15:39.77 मिनट : नेशनल फेडरेशन कप, थेन्हीपालम भारत, अप्रैल 2022

टोक्यो ओलिंपिक में पारुल के इवेंट के परिणाम

  • 3,000 मीटर स्टीपल चेज
  • स्वर्ण : पेरुथ चेमुताई, उगांडा : 9.01:45 मिनट
  • रजत : कोर्टनी फ्रेरिक्स, अमेरिका : 9.04:79 मिनट
  • कांस्य : हाइविन किएंग, केन्या : 9.05:39 मिनट

5,000 मीटर दौड़

  • स्वर्ण : सिफान हसन, नीदरलैंड : 14.36:79 मिनट
  • रजत : हेल्लेन ओंसांडो ओबिरी, केन्या : 14.38:36 मिनट
  • कांस्य : गुदफ त्सेगे, ईथोपिया ; 14.38:87 मिनट