Move to Jagran APP

प्रतिमाह मिलेंगे 5000 रुपये, यूपी के सात जिलों के युवाओं को मिल रहा मौका; PM इंटर्नशिप योजना में कराएं पंजीकरण

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं के पंजीकरण शुरू हो गए हैं जिसमें उत्तर प्रदेश के 8506 युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। मेरठ बुलंदशहर बागपत सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर और बिजनौर में 435 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी। यह योजना हाईस्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई सर्टिफिकेट डिप्लोमा और स्नातक युवाओं को एक साल की इंटर्नशिप का अवसर देती है जिसमें उन्हें प्रति माह 5000 रुपये मानदेय मिलेगा।

By Aysha Sheikh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना - जागरण ग्राफिक्स ।
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं के पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इसमें उत्तर प्रदेश में कुल 8,506 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए नियुक्ति मिलेगी। इनमें से मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में कुल 435 युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत नियुक्ति मिलेगी।

इस योजना के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, आइटीआइ सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री धारक युवाओं को अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने मंगलवार को शिक्षा विभाग को इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पोर्टल। स्त्रोत इंटरनेट

इस वर्ष 1.27 लाख को मिलेगी इंटर्नशिप

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पांच वर्ष में 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इसमें सभी विभिन्न सेक्टर की कंपनियों में एक वर्ष की इंटर्नशिप मिलेगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5,000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।

पहले वर्ष कंपनियों ने 1.27 लाख इंटर्नशिप दे रही हैं। इनमें 25 सेक्टर, 36 प्रदेश व यूनियर टेरिटरी के 745 जिलों में इंटर्नशिप देंगे। इनमें हाईस्कूल के 31,500, इंटरमीडिएट के 8,826, आइटीआइ सर्टिफिकेट वाले 30,448, डिप्लोमा के 21,222 और स्नातक डिग्री धारकों में 35,050 को इंटर्नशिप योजना के तहत नियुक्ति मिलेगी।

पंजीकरण कर बनाएं प्रोफाइल

युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद अपना प्रोफाइल बनाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी पोर्टल पर यह भी जांच सकते हैं कि वह इस इंटर्नशिप योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के योग्य है या नहीं। योग्यता जांच के बाद पोर्टल पर आनलाइन आवेदन भी करना है जिसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश पोर्टल पर मिलेगा।

विभिन्न स्तर पर जिलों में व्याप्त अवसरों की संख्या

जिला कुल  10वीं 12वीं आइटीआइ डिप्लोमा स्नातक
मेरठ 143 95 5 16 7 20
बुलंदशहर 53 15 3 19 6 10
बागपत 27 10 0 4 2 11
सहारनपुर 50 15 0 23 2 10
मुजफ्फरनगर  91 67 0 17 16 32
शामली  16 9 0 4 1 2
बिजनौर  55 20 1 19 0 15
ये भी पढ़ें - 

मीरापुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी की स्कॉर्पियो हुई सीज, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज

'गैराजों में सड़ेंगे यूपी सरकार के बुलडोजर...', कानपुर पहुंचे अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा न‍िशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।