Lok Sabha Election 2024: 'राम' की लोकसभा सीट से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, पहली बार रालोद मुखिया भी साझा करेंगे मंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ में चुनावी शंखनाद करेंगे। मेरठ-हापुड़ सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है लेकिन नरेन्द्र मोदी मेरठ से चुनावी अनुष्ठान आरंभ करना शुभ मानते हैं। 2014 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी ने पहली बड़ी जनसभा मेरठ में की थी। 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा 31 मार्च को मेरठ में तय है।
संतोष शुक्ल, मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ में चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम की प्रस्तावित जनसभा में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहली बार शामिल होंगे। यहां से भाजपा ने धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाकर चर्चित हुए अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है।
मेरठ-हापुड़ सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है, लेकिन नरेन्द्र मोदी मेरठ से चुनावी अनुष्ठान आरंभ करना शुभ मानते हैं। 2014 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी ने पहली बड़ी जनसभा मेरठ में की थी। 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा 31 मार्च को मेरठ में तय है।
राम लहर और मोदी लहर को साध रही बीजेपी
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पार्टी राम लहर और मोदी लहर दोनों को साध रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली जनसभा 25 जनवरी को बुलंदशहर में मानस की चौपाइयों से सजे और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान विशाल पंडाल में की थी।अरुण गोविल की लोकसभा सीट से चुनाव का प्रचार
अब आचार संहिता के बाद नरेंद्र मोदी पहली चुनावी जनसभा पर्दे के राम अरुण गोविल की लोकसभा सीट से करने जा रहे हैं। स्पष्ट है कि भाजपा के सबसे बड़े सारथी नरेन्द्र मोदी चुनाव में देशभर में रामनवमी कवच लेकर घूमेंगे। पार्टी राम लहर पर सवार होकर ही 2024 लोकसभा चुनाव में उतरेगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश रामलहर की पहली प्रयोगशाला बनेगा।
चुनाव निकलते ही देशभर में घूमेंगे पर्दे के राम
पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया कहते हैं कि अरुण गोविल की छवि पर्दे के राम से ज्यादा प्रभु राम के मानस चरित्र के रूप में देखी जाती है। 19 और 26 अप्रैल को पश्चिम उप्र में चुनाव के बाद पार्टी उन्हें देशभर में ले जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।