PM Modi Rally: भगवा रंग की जीप में सवार होंगे पीएम मोदी, यूपी के इस शहर में करेंगे रोड शो; चुनाव प्रचार को देंगे धार
PM Modi Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं। सुबह उन्होंने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के लिए जनसमर्थन जुटाया। वहीं शाम को वह गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। यह रोड शो काफी खास होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री खास जीप में सवार होंगे जिसका रंग भगवा है।
जाटी, मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। शनिवार को पीएम मोदी प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं। उन्होंने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं भाजपा के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं। वहीं शाम को गाजियाबाद में भी पीएम मोदी रोड शो करेंगे। इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री की जनसभा मेरठ में हो चुकी है।
गाजियाबाद में होने वाला पीएम मोदी रोड शो काफी खास होगा। दरअसल, पीएम मोदी भगवा रंग की खुली जीप (इसुजू की डी-मैक्स) में रोड शो करते नजर आएंगे। सहारनपुर में 19 अप्रैल और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान है। सहारनपुर में होने वाली जनसभा में प्रधानमंत्री करीब सवा 11 बजे पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का करीब 45 मिनट भाषण रहेगा।
सीएम योगी और जयंत चौधरी रहेंगे मौजूद
रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि मंच पर मुख्यमंत्री योगी के अलावा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, सहारनपुर और कैराना से पार्टी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।ये नेता रहेंगे मौजूद
रैली में हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के भी आने की बात कही जा रही है, लेकिन उनके आने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री योगी चांदपुर और नगीना (बिजनौर) में भी जनसभाएं करेंगे। गाजियाबाद में रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।यह भी पढ़ें: PM Modi in Saharanpur: 'आपके बेटे का भविष्य बचाने को विपक्ष की गालियां खा रहा हूं', सहारनपुर में बोले पीएम मोदी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।