Move to Jagran APP

तेज कार चलाने पर टोकना MBA छात्र को पड़ा भारी, सिपाही ने उतारा मौत के घाट; पंजाब से गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में एक एमबीए छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने गुजरात पुलिस के एक सिपाही को पंजाब से गिरफ्तार किया है। सिपाही ने तेज कार चलाने पर टोकने पर छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टोल रिकॉर्ड की मदद से आरोपी को पकड़ा। सिपाही को अहमदाबाद लाया जा रहा है जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:46 AM (IST)
Hero Image
तेज कार चलाने पर टोकना MB छात्र को पड़ा भारी, सिपाही ने उतारा मौत के घाट
जागरण संवाददाता, मेरठ। गुजरात के अहमदाबाद से एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन की हत्या करने वाले गुजरात पुलिस के सिपाही को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। हत्या करने के बाद कार से आरोपित पंजाब भाग गया था और एक होटल में रह रहा था।

टोल के सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस पीछा करते हुए पंजाब पहुंची। सिपाही ने बताया कि प्रियांशु ने उसे तेज कार चलाने पर टोक दिया था। उसके इसी रवैये से क्षुब्ध होकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। सिपाही अहमदाबाद के सरखेज थाने की विवेचना सेल में तैनात है।

अहमदाबाद से कर रहा था एमबीए की पढ़ाई

मेरठ निवासी पंकज जैन की रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स की फर्म है। पंकज का बेटा प्रियांशु जैन अहमदाबाद से एमबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। गत रविवार देर रात प्रियांशु अपने दोस्त के साथ इंटरव्यू के लिए सूट का माप देने जा रहा था। रास्ते में कार सवार ने प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

सूचना के बाद स्वजन अहमदाबाद पहुंचे। मंगलवार को प्रियांशु का शव मेरठ लाया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला मीनाक्षी बेन पंड्या ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने मीनाक्षी के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की कार के नंबर की जानकारी की।

पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

इसके बाद टोल से कार का पीछा करते हुए गुजरात पुलिस की टीम पंजाब पहुंच गई। एक होटल से पुलिस ने आरोपित सिपाही वीरेंद्र सिंह पढियार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम वीरेंद्र को पंजाब से लेकर अहमदाबाद आ रही है। जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अहमदाबाद की ग्रामीण मुख्यालय की एसपी मेघा तोमर का कहना है कि सिपाही ने हत्या के बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया था। उसे पता था कि पुलिस उसे ट्रेस कर सकती है। इसलिए अहमदाबाद से पंजाब भाग गया। सिपाही ने हत्या करना कबूल कर लिया है।

कपड़े उतारकर डांस किया तो हवालात में डाला

चढ़त में डांस करते कई युवक इतने मदहोश हुए कि उन्होंने कपड़े ही उतार दिए। इसके बाद उन्होंने सड़क पर नंगे होकर डांस शुरू किया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर बरातियों को दौड़ा लिया। डांस कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

फफूंडा से एक बरात लिसाड़ी गेट चौराहे पर स्थित फलक पैलेस में आई। बुधवार देर रात चढ़त हो रही थी। इसी दौरान डीजे पर युवकों ने डांस शुरू कर दिया। कुछ देर में ही युवकों ने अपने एक-एक कर कपड़े उतारे ओर सड़क पर ही नग्न होकर डांस शुरू कर दिया।

कुछ लोगों ने विरोध किया तो युवक व बराती झगड़े पर आमादा हो गए। पुलिस ने पहुंचते ही नग्न डांस कर रहे युवकों को लाठी लेकर दौड़ा लिया। कई युवकों की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। देर रात तक चारों युवकों को छुड़ाने को काफी संख्या में लोग थाने पर एकत्र थे।

इसे भी पढ़ें: देह व्यापार करने वाली लड़कियों ने घर में बताई थी झूठी कहानी, बताया था फाइव स्टार होटल का वर्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।