Move to Jagran APP

युवक को घर से उठाकर ले गई पुलिस, थाने के ऊपर बने कमरे में ले जाकर फट्टो से पीटा; Video Call पर कराई ये करतूत

मेरठ में सोना तस्करी के आरोप में लिसाड़ीगेट पुलिस ने एक युवक सलमान की कथित पिटाई और अवैध वसूली की। सलमान के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर फट्टों से मारा और वॉट्सऐप कॉल के जरिए उससे छह लाख रुपये वसूले। इस प्रकरण में एसपी सिटी ने युवक को रिहा कराया और मामले की जांच के लिए सीओ कोतवाली से रिपोर्ट मांगी गई है।

By sushil kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 13 Nov 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
पुलिस की पिटाई के बाद वीडियो में हाथ दिखता सलमान
जागरण संवाददाता, मेरठ। सोना तस्करी के आरोप में लिसाड़ीगेट पुलिस ने युवक को उठाकर फट्टों से पीटा। उससे वाट्सएप काल कराकर छह लाख की वसूली की। 12 दिन पहले उसके साथी को भी पकड़कर दो लाख रुपये वसूली कर चुके थे।

एसपी सिटी के सामने मामला पहुंचा तो उन्होंने सीओ को बुलाकर युवक को पुलिस हिरासत से छुड़वाया। इधर, युवक की पिटाई और वसूली की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। सीओ ने इस पूरे प्रकरण में तीनों पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट एसएसपी को देने का आश्वासन दिया है।

सऊदी अरब से सोना तस्करी  

लोहियानगर थाने के अहमदनगर निवासी सलमान सऊदी अरब से सोना तस्करी का काम करता है। वह शादी वाले घरों में आन डिमांड सोना पहुंचाता है। सलमान ने सोने की डिलीवरी लेने के लिए हवाई अड्डे पर अहमदनगर निवासी समीर को भेजा था। समीर 20 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाया। तब पंचायत में तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को नौ लाख रुपये देगा।

शाहिद ने तीन लाख रुपये देने के बाद बाकी राशि किश्तों में देने का वादा किया। इसी बीच पूरे प्रकरण की जानकारी मुखबिर ने लिसाड़ीगेट थाने में तैनात दारोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को दी। 30 अक्टूबर को तीनों पुलिसकर्मी शाहिद को उठाकर थाने ले आए।

फट्टों से की पिटाई

अगले दिन दो लाख की वसूली कर शाहिद को छोड़ा गया। मंगलवार सुबह तीनों पुलिसकर्मियों ने सलमान को उसके घर से उठा लिया और थाने के ऊपर बने एक कमरे में ले गए, जहां पर उसकी फट्टों से पिटाई की गई। पुलिसकर्मियों ने वाट्सएप काल पर समीर से बात कराई। सलमान से कहलवाया गया कि वह शाहिद से छह लाख नहीं लेगा।

वह रकम पुलिस के पास पहुंच चुकी है। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर सलमान के स्वजन एसपी सिटी आयुष विक्रम के पास पहुंच गए। उन्होंने सीओ कोतवाली आशुतोष को आफिस में बुलाया। उसके बाद सलमान को थाने से छोड़ा गया। थाने से बाहर आने पर सलमान ने शरीर पर फट्टों के निशान दिखाते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।

थाने की छत पर पुलिस क्वार्टर में रहता है भूरा

लिसाड़ीगेट थाने की छत पर बने पुलिस के क्वार्टर में लिसाड़ीगेट का भूरा रहता है। सवाल है कि थाने के निजी कमरे में युवक किस आधार पर रह रहा है। चर्चा है कि भूरा ही पुलिस के लिए वसूली का काम करता है। अवैध हिरासत में लाए लोगों को भूरा के कमरे में ही रखा जाता है। सलमान और शाहिद को भी पकड़कर इसी कमरे में रखा गया था। एसएसआइ और थाना प्रभारी में भूरा को लेकर कहासुनी भी हो चुकी है। एसएसआइ ने भूरा को थाने के क्वार्टर में रहने का विरोध किया था।

स्वजन की शिकायत मिलने के बाद सलमान को लिसाड़ीगेट पुलिस की हिरासत से छुड़वा दिया है। पूरे प्रकरण में सीओ कोतवाली से रिपोर्ट मांगी गई है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।