मेरठ में रावण दहन की तैयारी कर रहे थे लोग, तभी पहुंच गई पुलिस; 15 फीट के पुतले को नीचे गिराकर फाड़ डाला- हंगामा
मेरठ में दशहरा पर्व पर बिना अनुमति के रावण के पुतले का दहन करने से पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने लोगों के द्वारा लगाए गए 15 फीट के रावण के पुतले को नीचे गिराकर फाड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इस घटना का विरोध करते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया।
रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़, आरपीएफ ने संभाली व्यवस्था
शास्त्रीनगर के ब्लाक में लगा दशहरे का मेला
मेरठ: वहीं शास्त्रीनगर पुराना के ब्लाक में पारंपरिक दशहरे का मेला लगा। रात में 43 फुट ऊंचे का रावण के पुतले का दहन किया गया। लोगों ने आतिशबाजी का आनंद लिया। मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर मंत्री, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल,रविंद्र भडाना मंच पर मौजूद रहे। संयोजक डा. विनय गुप्ता, अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री नरेंद्र राष्ट्रवादी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा, पंकज कतीरा ठाकुर कुलदीप तोमर, राजेश निगम मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - मेरठ में दो साल के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर महिला से दुष्कर्म, पति आया तो अपने कपड़े व छुरा छोड़कर भागा आरोपित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।