बागपत: कॉरिडोर के लिए निशानदेही का विरोध करने वाले किसानों पर हल्का बल प्रयोग, पांच किसान हिरासत में
दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर में भूमि की निशानदेही करने गई पुलिस-प्रशासन की टीम का किसानों ने विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया। पुलिस ने पांच किसानों को हिरासत में लिया किसानों ने खेत में ही धरना शुरू किया। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर में भूमि का मुआवजा आदि मांग कर रहे हैं किसान।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 04:59 PM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर में भूमि की निशानदेही करने गई पुलिस-प्रशासन की टीम का किसानों ने विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए पांच किसानों काे हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक और हाथापाई हो गई। किसान कार्य को बंद कराते हुए वहीं धरना देकर बैठ गए और हिरासत में लिए किसानों को छोड़ने और दूसरी मांगों को पूरा करने की मांग की।
एसडीएम सुभाष सिंह और सीओ युवराज सिंह दोपहर के समय पुलिस बल और जेसीबी मशीन लेकर दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर की भूमि की निशानदेही करने गांगनौली गांव में पहुंचे थे। इसी दौरान सतेंद्र, रणवीर, हरेंद्र, धर्मेंद्र, राजेंद्र आदि किसानों ने मौके पर पहुंचकर निशानदेही का कार्य रुकवा दिया, जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए पांच किसानों काे हिरासत में ले लिया और रमाला थाना ले गई। इसी दौरान मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे सूजती-टीकरी चौराहे पर धरनारत किसानों को इसकी जानकारी मिली तो यहां से भी किसान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। किसानों ने दो जेसीबी मशीनों की चाबी निकालकरर चालक के साथ मारपीट कर दी। किसानों ने एक नलकूप का पानी खेत में खोल दिया ताकि काम न हो सके। हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ने की मांग को लेकर किसान वहीं पर धरने पर बैठ गए। किसान और पुलिस-प्रशासन के बीच वार्ता चल रही है। एसडीएम ने बताया कि निशानदेही करने गए थे, किसानों ने विरोध किया है किसानों पर बल प्रयोग नहीं किया है।
मेरठ-बागपत हाइवे पर स्थित हिंडन नदी चेक पोस्ट पर बीती रात्री गाड़ियों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमे एक सिपाही और दो होमगार्ड घायल हो गए। घायलों को बालैनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।