Move to Jagran APP

Meerut Crime News: जिला जेल में कैदी की गला दबाकर हत्या; दो बंदी रक्षक व दो हेड वार्डन निलंबित, एसिड अटैक में मिली थी उम्रकैद

Meerut Crime News In Hindi कैदी की हत्या के बाद जांच शुरू की है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत खारिज होने पर कैदी को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार अधिनियम मेरठ ने गत नौ अप्रैल को जेल भेजा था। शाम को पोस्टमार्टम के बाद कैदी का शव स्वजन के हवाले कर दिया गया। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

By Vinod Phogat Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
Meerut News: शताब्दीनगर में महिला पर तेजाब डालने का था आरोपित, मिली थी उम्रकैद
जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शनिवार सुबह आजीवन कारावास के कैदी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। कैदी की हत्या के मामले में ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर दो बंदी रक्षक व दो हेड वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, डीआईजी जेल सुभाष चंद शाक्य ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जेल अधीक्षक शशीकांत मिश्रा ने बताया कि रोहित पुत्र रिछपाल निवासी गगोल परतापुर जिला जेल में गत नौ अप्रैल को आया था। उसे जेल में अस्पताल के पास स्थित एक कमरे में एक अन्य बंदी संग एकांतवास में रखा गया था।

शनिवार को बेहोश मिला था युवक

शनिवार सुबह वह बेहोश मिला तो उसे जेल अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट व मेडिकल थाना पुलिस की मौजूदगी में शव मर्चरी भेजा गया। उन्होंने बताया कि रोहित पर वर्ष 2018 में शताब्दीनगर में जानलेवा हमला व एक महिला पर तेजाब फेंकने का आरोप था। मामले में उसे 14 जनवरी 2021 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

24 फरवरी 24 को उच्च न्यायालय के जमानत आदेश पर रोहित को जिला जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के रोहित की जमानत खारिज करने पर नौ अप्रैल को उसे फिर जिला जेल भेजा गया था।

रोहित के भाई विनीत, अशोक व ध्यान सिंह ने आरोप लगाया कि रोहित की जेल में पीट-पीटकर व फांसी लगाकर सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।

पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि

जेल अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित का गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर बंदी रक्षक संजय राणा, सनोज व हेड वार्डन रविंद्र सिंह और हरिशंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Election 2024: जानिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, आदित्य यादव को बताया बच्चा...

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रोहित के साथ एकांतवास में रोहटा थाना क्षेत्र के गांव डालमपुर निवासी देवीकरण पुत्र उमराव सिंह भी बंद था। देवीकरण 2021 में अपनी मां की हत्या में जेल गया था। माना जा रहा है कि देवीकरण व रोहित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। इसके बाद उसने रोहित की गला दबाकर हत्या की हो। मेडिकल थाना पुलिस ने डिप्टी जेलर राकेश वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, जेल अधीक्षक का कहना है कि देवीकरण से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की बारीकि से जांच हाेगी।

ये भी पढ़ेंः Samajwadi Party List: मछली शहर से सपा ने प्रिया सरोज पर खेला दांव, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की ये उम्मीदवार

एसपी सिटी ने किया जेल का निरीक्षक

कैदी की हत्या के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने रात में जिला जेल पहुंचकर जेल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने इस दौरान हत्यारोपित देवीकरण से भी पूछताछ की है। वहीं, उन्होंने जेल प्रशासन से बंदियों की सुरक्षा को लेकर पूछताछ की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।