Move to Jagran APP

रैपिड रेल कारिडोर: मेरठ में सुरंग कर्मियों तक पाइप लाइन से पहुंचती है आसमान की शुद्ध हवा

रैपिड रेल कारिडोर के अंतर्गत मेरठ व दिल्ली में सुरंग बनाई जा रही है। जो कर्मचारी सुरंग निर्माण में मशीन चला रहे हैं उनके लिए विशेष शाफ्ट बनाकर शीतल हवा पाइप लाइन में भेजी जाती है। सुरंग की लंबाई के साथ बढ़ाई जाती है पाइप लाइन की लंबाई।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 07:50 AM (IST)
Hero Image
रैप‍िड रेल सुरंग कर्मचारियों के लिए शुद्ध हवा की व्‍यवस्‍था।
मेरठ, जागरण संवाददाता। रैपिड रेल कारिडोर के अंतर्गत मेरठ व दिल्ली में सुरंग बनाई जा रही है। इसके लिए जो कर्मचारी सुरंग निर्माण में मशीन चला रहे हैं या अन्य संबंधित कार्य कर रहे हैं, उन तक शुद्ध आक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम किया गया है। इसके लिए पाइप लाइन बनाई गई है। जैसे- जैसे सुरंग आगे बढ़ती है उसकी लंबाई बढ़ाई जाती है। इसके लिए जमीन से काफी ऊंचाई पर विशेष शाफ्ट बनाया गया है। इस शाफ्ट में कई तरह के पंखे और फिल्टर लगाए गए हैं ताकि आसमान में हवा के साथ उड़ रही धूल या प्रदूषण वाले कण कर्मियों तक न पहुंचे।

इस शाफ्ट से शीतल हवा उस पाइप लाइन में भेजी जाती है। इसके साथ ही कर्मियों के लिए आक्सीजन सिलेंडर कई इंतजाम भी हैं। 17 से 22 मीटर नीचे तक बन रही है सुरंगभैंसाली में जमीन से 17 मीटर नीचे शाफ्ट तैयार किया गया है। यह शाफ्ट करीब 100 मीटर चौड़ाई का गड्ढा होता है। इसी शाफ्ट में सुरंग खोदने वाली मशीन तैयार करके आगे बढ़ाई जाती है। यहीं से मिट्टी निकासी होती है। वैसे तो सुरंग इसी शाफ्ट की गहराई के बराबर में बनाई जा रही है लेकिन आवश्यकतानुसार कई स्थानों पर सुरंग थोड़ी और गहराई में भी पहुंचाई जाती है। अधिकतम 22 मीटर नीचे तक यह सुरंग रहेगी।

रैपिड के एक स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रखने की मांग

मेरठ: वैश्य समाज सेवा समिति की ओर से रविवार को रेलवे रोड अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत संस्था के संरक्षक विनीत शारदा और डा. सुबोध गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। विनीत शारदा ने समिति के कार्यों की सराहना की और डा. सुबोध ने रैपिड ट्रेन के एक स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से रखने की मांग की। शिविर में मरुचि सिंघल, सार्थक जिंदल, सीमा गुप्ता ,नमन रस्तोगी, कुलदीप अग्रवाल, राहुल गुप्ता, शिप्रा बंसल और रजत अग्रवाल ने रक्तदान किया। मेरठ ब्लड बैंक हापुड़ चुंगी की टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।