Move to Jagran APP

Rapid Rail In Meerut: गाजियाबाद स्टेशन होगा रैपिड रेल कारिडोर का सबसे ऊंचा स्टेशन, जानें क्‍या होगी खासियत

रैपिड रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन का प्लेटफार्म जमीन से लगभग 24 मीटर ऊंचा होगा। रैपिड रेल प्रोजेक्ट का यह सबसे ऊंचा स्टेशन होगा। इसका निर्माण गाजियाबाद के मेरठ तिराहे पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य लगातार जारी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Fri, 28 May 2021 10:00 PM (IST)Updated: Fri, 28 May 2021 10:00 PM (IST)
गाजियाबाद में तैयार हो रहा रैपिड रेल स्टेशन सबसे ऊंचा होगा।

मेरठ, जेएनएन। Rapid Rail In Meerut रैपिड रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन का प्लेटफार्म जमीन से लगभग 24 मीटर ऊंचा होगा। रैपिड रेल प्रोजेक्ट का यह सबसे ऊंचा स्टेशन होगा। इसका निर्माण गाजियाबाद के मेरठ तिराहे पर किया जा रहा है। इसे मौजूदा दिल्ली मेट्रो स्टेशन (शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन) और गाजियाबाद के बस अड्डे के साथ जोड़ा जाएगा।

सुविधाओं से लैस

गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन की संरचना की वास्तविक रूपरेखा एनसीआरटीसी ने तैयार कर ली है। दावा है कि यह स्टेशन सभी यात्री सुख सुविधाओं से लैस होगा। यह स्टेशन मार्च 2023 में शुरू होने वाले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर के प्राथमिकता खंड ( पांच स्टेशनों जैसे साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो सहित 17 किमी) का हिस्सा है। दिल्ली,गाजियाबाद, मेरठ रैपिड रेल कारिडोर का एलाइनमेंट दिल्ली (सराय काले खान) से प्रारंभ होता है और गाजियाबाद स्टेशन से ठीक पहले दिल्ली -मेट्रो वायडक्ट (रेड लाइन) के साथ-साथ मौजूदा सड़क के फ्लाईओवर को भी पार कर रहा है। इसी कारण इसकी ऊंचाई अधिक है।

गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन की ये होंगी विशेषताएं

- तीन विशिष्ट प्रवेश व निकास द्वार होंगे, जिनमें से दो दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर हैं, जबकि तीसरा दूसरी तरफ खुलेगा जिससे यात्रियों को आने जाने की सुविधा दोनों तरफ रहेगी।

- यात्रियों की आवाजाही के लिए रैपिड रेल स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा जो एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा से युक्त होंगे। ताकि बुजुर्ग और दिव्यांगजन भी आ-जा सकेंगे।

- प्रत्येक प्लेटफार्म पर दो एस्केलेटर, तीन सीढिय़ां और यात्रियों की सुविधा के लिए एक लिफ्ट होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी प्लेटफार्म पर आटोमेटिक प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स उपलब्ध होंगे।

- रैपिड रेल स्टेशनों की लिफ्टों में स्ट्रेचर लाने-ले जाने की जगह और क्षमता होगी। जो आपातकालीन चिकित्सीय स्थिति के दौरान फायदेमंद होगी। सीसीटीवी की निगरानी रहेगी।

- समय की जानकारी के लिए यात्री सूचना डिस्प्ले बोर्ड ( आडियो-वीडियो) और आसपास के प्रमुख स्थानों को दर्शाने वाले सिस्टम मैप शामिल होंगे।

- टिकट वेंडिंग मशीन , सुरक्षा जांच, अग्निशामक प्रणाली, खुदरा दुकान, स्नैक वेंडिंग मशीन और वाशरूम आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

- स्टेशन की छत पर हरित ऊर्जा के उपयोग के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे। पर्यावरण सुरक्षित रखने पर विशेष जोर रहेगा। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.