Move to Jagran APP

मेरठ में रैपिड रेल की 700 मीटर सुरंग तैयार, तीन मशीनें तैयार कर रही जुड़वा सुरंगे

Rapid Rail Corridor रैपिड रेल कारिडोर के लिए शहर में सुरंग बनाई जा रही है। टनल बोरिंग मशीन यानी सुदर्शन सुरंग खोदने के साथ ही निर्माण भी करती है। 3.50 किमी की जुड़वा सुरंग बनाई जा रही है।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 07:39 PM (IST)
Hero Image
रैप‍िड रेल: तीन मशीनें खोद रही हैं तीन सुरंगें।
मेरठ, जागरण संवाददाता। रैपिड रेल कारिडोर के लिए शहर में सुरंग बनाई जा रही है। टनल बोरिंग मशीन यानी सुदर्शन सुरंग खोदने के साथ ही निर्माण भी करती है। शहर में 3.50 किमी लंबाई की दो यानी जुड़वा सुरंगें बनाई जा रही हैं। वर्तमान में तीन मशीनें तीन सुरंग तैयार कर रही हैं। तीन टुकड़ों में करीब 700 मीटर लंबी सुरंग तैयार हो गई है। इस परियोजना के तहत आनंद विहार में आइएसबीटी के पास सुरंग बनाई जा रही है।

इस तरह से बन रहीं जुड़वा सुरंगें

-भैंसाली से मेट्रो प्लाजा-भैंसाली से बेगमपुल-गांधी बाग से बेगमपुल

मेट्रो परियोजनाओं से ज्यादा व्यास की सुरंग

देश में कहीं भी मेट्रो परियोजना की सुरंग का व्यास 5.50 मीटर होता है जबकि रैपिड रेल की सुरंग का व्यास 6.50 मीटर है। इसका व्यास एक मीटर अधिक इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी गति मेट्रो से लगभग दो गुना अधिक है। मेट्रो की गति लगभग 80 किमी प्रति घंटे होती है जबकि रैपिड रेल की गति 160 किमी प्रति घंटे होगी। सर्दी के मौसम में गति पकड़ेगी सुरंगसर्दी का मौसम आने पर ज्यादा तेजी से सुरंग का निर्माण होगा। वर्तमान में गर्मी और उमस की वजह से कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। इसका असर कामकाज की गति पर पड़ता है।

14 किमी लंबे नए एक्सप्रेस-वे के लिए स्थापित हो रहा कंक्रीट प्लांट

मेरठ। 14 किमी लंबे और चार लेन वाले नए एक्सप्रेस-वे का कार्य चल रहा है, उसी के अंतर्गत पुलिया, अंडरपास आदि ढांचों के निर्माण के लिए कंक्रीट प्लांट स्थापित करने का कार्य भी शुरू हो गया है। मशीनें पहुंचने लगी हैं । कंक्रीट का ढेर लगाया जा रहा है। यह प्लांट अलीपुर जिजमाना में हापुड़ रोड किनारे स्थापित किया जा रहा है। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पांचवां चरण है जिसे कनेक्टर नाम दिया गया है। हापुड़ रोड पर लोहियानगर के 45 मीटर चाैड़ी सड़क के सामने से यह शुरू होगा जो आगे जाकर डासना-परतापुर वाले एक्सप्रेस-वे में जैनुद्दीनपुर गांव के पास जुड़ जाएगा। वर्तमान में इसके लिए मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है। इसका निर्माण मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

ये ढांचे बनेंगे

14 किमी में-2 इंटरचेंज-5 अंडरपास सभी तरह के वाहनों के लिए-3 अंडरपास हल्के वाहनों के लिए-1 नहर पर ओवरब्रिज-1 रेलवे ओवरब्रिज-29 पुलिया-12 ह्यूम पाइप के साथ पुलियाइन गांवों से होकर जा रहा एक्सप्रेस-वे-जाहिदपुर-नरहाड़ा-ढकोली-सलेमपुर-चांदसारा-खानपुर-नंगलापातू-चुड़ियाला-तलहेटा-जैनुद्दीनपुर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।