मेरठ में महिला अधिवक्ता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित गाजियाबाद में तैनात दारोगा के निलंबन की संस्तुति, होगी गिरफ्तारी
मेरठ में महिला अधिवक्ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित दारोगा के निलंबन की संस्तुति की गई है। वैशाली थाने में तैनात दारोगा अजय शर्मा को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। महिला अधिवक्ता का मेडिकल कराया थाने में हुए 161 सीआरपीसी में बयान।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2022 11:37 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में महिला अविधक्ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित गाजियाबाद के वैशाली थाने में तैनात दारोगा अजय शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को पत्र भेजा गया है। साथ ही निलंबन की संस्तुति भी की गई है। उसके अलावा पल्लवपुरम ने शनिवार को महिला अधिवक्ता के थाने में 161 सीआरपीसी में बयान दर्ज किए। साथ ही मेडिकल भी करा दिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महिला के 164 के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद दारोगा को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह है पूरा मामला गाजियाबाद के वैशाली थाने में तैनात दारोगा अजय शर्मा की मेरठ में एसएसपी के पेशगार, कंकरखेड़ा थाने और लिसाड़ीगेट की पिल्लोखड़ी चौकी पर तैनाती रही है। कंकरखेड़ा थाने में तैनाती के दौरान दारोगा महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराए आए थे। तभी दारोगा की मुलाकात महिला से हुई। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि अजय शर्मा व उसके साथी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और सामुहिक दुष्कर्म किया था। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई थी। गर्भवती होने के बाद जबरन महिला अधिवक्ता का गर्भपात कराया गया। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष पल्लवपुरम अवनीश अष्टवाल ने बताया कि महिला अधिवक्ता के थाने में बयान दर्ज कर लिए है। उन्होंने एफआइआर के आधार पर ही बयान दिए है। साथ ही मेडिकल भी करा दिया है। सोमवार को कोर्ट में बयान करा दिए जाएंगे।
दारोगा के डर से महिला से छोड़ दिया घर महिला अधिवक्ता के जहन में दारोगा अजय शर्मा का खौफ इतना बना हुआ कि उसने आरोपित के डर से अपना घर छोड़ दिया। महिला अधिवक्ता का कहना है कि एक बार दारोगा पल्लवपुरम स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व सोने की चेन चोरी कर ले जा चुका है। उसके बाद महिला ने अपना मकान छोड़कर नौचंदी थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहना शुरू कर दिया है। इस मकान की जानकारी दारोगा को नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि भाई ने महिला अधिवक्ता की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत भी की है।
इनका कहना है गाजियाबाद में तैनात दारोगा पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में निष्पक्ष विवेचना के आदेश दिए है। महिला अधिवक्ता और दारोगा के एक साथ घूमने के कुछ सबूत भी पुलिस को मिले है। जल्द ही पल्लवपुरम पुलिस की टीम दारोगा को गाजियाबाद से गिरफतार करेगी। महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद गर्भपात की मेडिकल रिपोर्ट भी हासिल की जा रही है।
- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मेरठ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।