Move to Jagran APP

मेरठ में प्रसव को आई गर्भवती के परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लगाया रुपये मांगने का आरोप, किया हंगामा

मेरठ जिले के सरधना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला के परिजनों ने स्टाफ नर्स पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था लेकिन स्टाफ नर्स ने गर्भ में बच्चे की धड़कन बढ़ी होने की बात कहकर रुपये जमा करने को कहा जिसपर परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 13 Nov 2024 12:00 AM (IST)
Hero Image
मेरठ में स्टाफ नर्स पर रुपये मांगने का आरोप।
संवाद सूत्र, सरधना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव को आई महिला के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह मामले को शांत किया। बाद में परिजन प्रसूता को तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले गए।

यह है पूरा मामला

कस्बे मोहल्ला मंडी चमारान निवासी सोनी ने बताया कि नगमा पत्नी इब्राहिम को प्रसव पीड़ा होने पर वह सरधना सीएचसी में प्रसव कराने को लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने गर्भ में बच्चे की धड़कन बढ़ी होने की बात कहकर रुपये जमा करने को कहा, जिसपर गर्भवती के परिजनों ने हंगामा कर दिया। 

वहीं, हंगामे के बीच अन्य प्रसूताओं के परिजनों ने प्रसव से पूर्व स्टाफ नर्स पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। स्टाफ नर्स ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को सूचना दी। चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत किया और प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर करने की बात कही। 

हालांकि, स्वजन गर्भवती की तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले गए। सीएचसी प्रभारी डाॅ. संदीप गौतम ने बताया कि उन्हें मामले जी जानकारी नहीं है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

गर्भवती को भर्ती से लेकर छुट्टी करने में हो रहा खेल

कपसाड़ निवासी प्रमोद ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब सवा चार बजे पत्नी लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी सरधना में भर्ती कराया था। पत्नी का प्रसव दोपहर में हुआ, जबकि स्टाफ नर्स ने बीएसटी में प्रसव के समय सुबह साढ़े चार बजे दिखाया है। जब उन्होंने जानकारी की तो स्टाफ नर्स ने जल्दी छुट्टी करने के चलते समय गलत दिखाने की बात कही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।