Lok Sabha Election: 'हस्तिनापुर से होकर निकलेगा दिल्ली का रास्ता, जयन्त बाेले- दिलों का रिश्ता रहा है चौधरी चरण सिंह का इस भूमि से'
Lok Sabha Election Jayant Chaudhary Rally हस्तिनापुर में जयन्त ने की सभा। जयन्त चौधरी ने कहा कि हस्तिनापुर की ऐतिहासिक सरजर्मी से निकला संदेश को देशवासी गंभीरता से लेते हैं। आजादी की लड़ाई व आजादी के बाद का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं बाबा चौधरी चरण सिंह का यहां के लोगों से दिलों का रिश्ता रहा है ओर कर्मभूमि भी रही है।
जागरण संवाददाता, मवाना। कवि हरिओम पंवार की पंक्ति श्रीराम मिलेंगे मर्यादा से जीवन में, राम मिले हैं सबरी से झूठे बेरों में व राम-राम बोलकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने वहां मौजूद लोगों से सीधे संवाद से जुड़ गए। वहीं, भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एवं बाबा स्व. चौधरी चरण सिंह की हस्तिनापुर को कर्मभूमि बताते हुए आजादी के लिए यहां के बलिदानी चंद्रभान गुप्ता और विष्णुशरण दुबलिश से जोड़कर देश हित सर्वोपरि से जोड़ दिया।
करीब 22 मिनट के संबोधन में उन्होंने मातृशक्ति, किसानी, कामगार और नौजवान के मुद्दों को हवा देते राम व रामराज के लिए 400 सीटे पार का आंकड़ा जरूरी बताया। वहीं, हस्तिनापुर से दिल्ली का रास्ता निकलने की बात कही। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हवा में विकास करते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के साथ सर्वसमाज के उत्थान के लिए योजनाएं धरातल पर उताते हैं। देश में फिर मोदी सरकार का नारा भी दिया।
चंदन चौहान के समर्थन में जनसभा
रालोद मुखिया जयन्त चौधरी बुधवार को तय समय से करीब पौने दो घंटे देरी से तहसील के मैदान में पहुंचे। जहां बिजनौर से भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अबतक पूर्व में सहयोगी दलों के नेताओं पर भले ही हमलावर रहे लेकिन यहां संबोधन ने उनका नाम तक नहीं लिया।जयन्त ने कहा कि मवाना के बलिदानी चंद्रभान गुप्ता और विष्णुशरण दुबलिश की याद ताजा करते हुए देश की आनबान और शान को सर्वोपरि बताया। प्रधानमंत्री चौधरी स्व. चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करते हुए भाजपा से गठबंधन को सही ठहराया। पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी चुनाव में जुटकर केंद्र में सरकार बनाने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ेंः राजनीति से आपका जुड़ाव कैसे हुआ, जनता आपको सांसद क्यों चुने? Exclusive Interview में अरुण गोविल ने इन सवालों के दिए जवाब
चौधरी चरण सिंह की तरह पीएम मोदी का काम
जयन्त ने कहा कि जैसे चौधरी चरण सिंह मातृशक्ति, दबे कुचले और किसानों के लिए काम करते थे वैसे ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं नीतियों का अनुशरण कर रहे हैं। खुद को आर्यसमाजी बताया लेकिन रामनवमी पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि राम और रामराज एनडीए सरकार से ही मिलेगा। प्रत्याशी चंदन चौहान ने भी अपने बड़े बुजुर्ग का हवाला देते हुए आपके आशीर्वाद के बिना वह कुछ नहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मातृशक्ति उत्थान के लिए मेरठ जनपद में छह हजार से अधिक चल रहे समूह
रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि मेरठ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहन−बेटियों को लखपति दीदी का संबोधन किया था। यह यूं ही नहीं किया बल्कि सरकारी हर योजना में महिला को कार्यकर्ता बनाया है। जबकि किसानी के साथ फसलों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी आमजन के लिए दिल्ली से योजनाएं नहीं बनाई। बल्कि राजनीति करके अपना भला करते रहे। मोदी सरकार में इकलौते जनपद में महिलाओं को स्वलंबी बनाने के लिए छह हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं और उनमें 70 हजार महिलाएं जुड़ी हैं। ये भी पढ़ेंः दूसरी के चक्कर में घरवाली पर जुल्म; दो माह की मासूम संग छोड़ गया पत्नी, ससुर करता है गंदी हरकतें...कहकर फूट फूट रोई पीड़िता