बढ़ गया रोडवेज बसों का किराया, जानिए किस रूट पर कितने की हुई है वृद्धि Meerut News
रोडवेज बसों का किराया गुरुवार की रात से बढ़ गया है। शुक्रवार को इलेक्टिनिक टिकटिंग मशीन में नया किराया फीड़ कराने के लिए परिचालकों में आपाधापी रही।
By Prem BhattEdited By: Updated: Sat, 04 Jan 2020 12:06 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। रोडवेज बसों का किराया गुरुवार की रात से बढ़ गया है। शुक्रवार को इलेक्टिनिक टिकटिंग मशीन में नया किराया फीड़ कराने के लिए परिचालकों में आपाधापी रही। भैंसाली डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि साधारण सेवा का किराया 105 पैसे, जनरथ 3x2 133.35 पैसे और जनरथ 2x2 157.50 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर 210.1 पैसे, वाल्वो स्कैनिया का किराया 232.11 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी बढ़ा है।
परिचालकों ने की तैयारी सोहराब गेट डिपो के प्रभारी मदन पाल सिंह ने बताया कि लखनऊ का किराया 55 रुपये बढ़ कर 562 हो गया है। मेरठ डिपो के एआरएम आरके वर्मा ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश के किराए में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। परिचालकों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार की रात से ही रोडवेज बसों में यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया लिया जा रहा है। यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया लेने में परिचालकों को शुरूआत में थोड़ी दिक्कत आई थी।
मेरठ से अलग अलग स्थानों के लिए इस तरह बढ़ा किरायारूट पहले वर्तमान
दिल्ली 92 98लखनऊ >>514 >>562कानपुर >>445 >>485देहरादून >>216 >>228हरिद्वार >>164 >>174गाजियाबाद >>51 >>55कौशांबी >>62 >>68मुजफ्फरनगर >>68 >>74सहारनपुर >>157 >>171बड़ौत >>57 >>63
बागपत >>55 >>61ऋषिकेश >>202 >>212बरेली >>257 >>279मुरादाबाद >>144 >>158आगरा >>251 >>273अलीगढ़ >>157 >>171बुलंदशहर >>76 >>84शामली >>92 98बिजनौर >>86 >>94हस्तिनापुर >>40 >>44मवाना >>30 >>32नजीबाबाद >>125 >>137कोटद्वार >>151 >>165वातानुकूलित बसलखनऊ >>666 >>737लखनऊ स्लीपर >>1082 >>1183
लखनऊ स्कैनिया>>1082 >>1207दिल्ली जनरथ >>109 >>116आगरा जनरथ >>377 >>414सिटी स्टेशन को आइएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेट सिटी स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था को सुधरी स्थिति का आकलन करने के बाद उसे आइएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक एससी जैन ने बताया कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देशानुसार दिल्ली मंडल के दिल्ली कैंट, पालम और पानीपत जंक्शन स्टेशन समेत 33 स्टेशनों को आइएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेशन के लिए नामित किया गया था। वहीं दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार को पहले ही नामित किया जा चुका है। हालांकि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में मेरठ सिटी स्टेशन 89 पायदान से फिसलकर 166वें पर पहुंच गया था।
जल्द उपलब्ध होंगी मशीनें देशभर के 611 स्टेशनों को सर्वे में शामिल किया गया था। मेरठ को नान सबअर्बन ग्रुप 3 का स्टेशन चिह्न्ति किया गया है। ऐसा सर्वेक्षण के तौर तरीके बदलने के कारण हुआ था। सर्वेक्षण में मशीनों द्वारा साफ सफाई और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी जोड़ा गया था। इन बिंदुओं पर सिटी स्टेशन पिछड़ गया था। सर्वे के दौरान यात्रियों ने स्टेशन पर साफ सफाई की स्थिति बेहतर बताई थी। डीआरएम एससी जैन ने बताया कि मेरठ को जल्द साफ सफाई के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।