रोहित हत्याकांड: डॉ. फराहीम के अस्पताल पर बुलडोजर से हटाया गया अवैध निर्माण, राजस्व टीम के साथ मौजूद रहा भारी पुलिस बल
Rohit Murder Case उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ रोहित हत्याकांड पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मवाना के व्यापारियों ने रोहित की तेरहवीं पर दुकानें बंद रखी। इसी दिन डॉ. फराहीम के अस्पताल पर बुधवार को बुलडोजर चलाकर नगर पालिका की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
जागरण संवाददाता, मवाना। रोहित हत्याकांड में जेल भेजे जा चुके डॉ. फराहीम के अस्पताल पर बुधवार को बुलडोजर चलाकर नगर पालिका की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान एसडीएम, सीओ, नगर पालिका, राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
हत्याकांड में नामजद डा. फराहीम के अस्पताल व क्लीनिक पर जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सील लगा दी थी। नगर पालिका टीम ने क्लीनिक पर जाकर सर्वे के दौरान सड़क की तरफ टिन शेड लगा व नाला पाटकर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया था। इसे हटाने के लिए नोटिस चस्पाकर तीन दिन का समय दिया गया था।
अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
बुधवार को रोहित की तेरहवीं के दिन ईओ राजीव कुमार अपर न्यायिक तहसीलदार जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अंकित कुमार, थाना प्रभारी सुभाष पुलिस बल व बुलडोजर के साथ पहुंचे। इस दौरान क्लीनिक के आगे लगे टिन शेड व नाले पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।एसडीएम अंकित कुमार, सीओ सौरभ सिंह ने भी कार्रवाई का जायजा लिया। कार्रवाई के दौरान मवाना के अलावा हस्तिनापुर, बहसूमा, परीक्षितगढ़ व फलावदा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: फिरोजाबाद में महिला को तमंचा दिखा सामूहिक दुष्कर्म, मायावती ने बोली- घटनाओं को रोक पाने में सरकार विफल
इसे भी पढ़ें: Kannauj Case: नवाब सिंह यादव को बचाने मीडिया में आई पीड़िता की बुआ, खुद बताया- ‘उस रात’ क्या हुआ था?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।