Sardhana Church Meerut: सरधना के ऐतिहासिक चर्च में हुई प्रार्थना, महोत्सव में कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे
Sardhana Church मेरठ के सरधना में ऐतिहासिक चर्च महोत्सव में शनिवार की सुबह पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना हुई। इस प्रार्थना में कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान फादर ने माता मरियम की कृपा और प्रभु यीशु के बारे में बताया।
By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Sat, 12 Nov 2022 10:50 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। Sardhana Church Meerut मेरठ के सरधना कस्बे के ऐतिहासिक चर्च में कृपाओं की माता के महोत्सव पर शनिवार सुबह पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना हुई। फादर ने माता मरियम की कृपा और प्रभु यीशु के बारे में बताया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शुक्रवार से ही देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था।
फादर ने करवाई प्रार्थना
अगले दिन शनिवार को मेरठ सहित आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु चर्च में पहुंच गए। करीब आठ बजे गिरजाघर में फादर मुकेश रावत ने पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना करवाई। उन्होंने बताया कि ईश्वर की कृपा पानी है तो परिवारिक, सामाजिक, आर्थिक सहित अन्य परेशानियों को मां मरियम के आंचल में डाल दो। वह सभी समस्याओं को प्रभु यीशु के क्रास के नीचे ले जाएंगी और कृपा शुरू हो जाएगी। इस दौरान भजनों का दौर भी जारी रहा।
वीडियो काल कर घर बैठे स्वजन और रिश्तेदारों को भी करवाई प्रार्थना
गिरजाघर में पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने घर बैठे स्वजन और रिश्तेदारों को वीडियो काल की। इस दौरान माता मरियम के दर्शन करवाकर उन्हे भी प्रार्थना करवाई। ऐसे में प्रार्थना के दौरान मोबाइल पर श्रद्धालु हाथ जोड़कर माता मरियम को नमन करते दिखाई दिए।
गिरजाघर के बाहर गेट तक लगी प्रार्थना के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड के मसूरी सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु आ गए थे। शनिवार सुबह राजस्थान से भी श्रद्धालु पहुंच गए। पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना के दौरान गिरजाघर के बाहर गेट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।