'साहब! बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है', ग्रामीणों के साथ मुख्य अभियंता से मिले सरधना विधायक Atul Pradhan
विधायक अतुल प्रधान ने सरधना विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर जिला मुख्य अभियंता के कार्यालय में ग्रामीणों के साथ मुलाकात की। बिजली कटौती फाल्ट और ट्यूबवेल के इस्टीमेट में देरी जैसे मुद्दों को उठाया गया। मुख्य अभियंता ने मौके पर ही अवर अभियंता से जवाब तलब किया और समय सीमा में शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया ।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सरधना विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर विधायक अतुल प्रधान विक्टोरिया पार्क जिला मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे। साधना टाउन, लावड़, फलावदा, चिदौडी जैसे क्षेत्र से ग्रामीण अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे।
महलका के ग्रामीणों ने कहा बिजली आती कम है जाती ज्यादा है। 12 घंटे भी बिजली नही आती है। सबसे गंभीर बात यह है कि एक गांव में फाल्ट होता है तो उसे ठीक करने के लिये पांचो गांव की बिजली बंद करनी पड़ती है।
किसान ने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से ट्यूबवेल का इस्टीमेट बनाने के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक एस्टीमेट नहीं बनाया गया है। मुख्य अभियंता ने मौके पर ही अवर अभियंता से जवाब तलब किया।
क्या है फॉल्ट होने की वजह?
गगसोना के प्रधान सूरजमल ने कहा 11 केवी और एलटी की लाइन साथ साथ जा रही है। जिससे आये दिन फाल्ट हो रहे हैं, अलग कराने की मांग की। कई क्षेत्र के ग्रामीणों ने आबादी वाले इलाके से एचटी लाइनों को शिफ्ट करने की मांग रखी। जनता सुनील कुमार गुप्ता और अधिशासी अभियंताओ ने बैठक में भाग लिया। आधार अतुल प्रधान ने शिकतों का समय सीमा में निस्तारण करने की मांग की।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।