Move to Jagran APP

Half Yearly Exam 2021: सहोदय बैठक में निणर्य, सितंबर में हर कक्षा की छमाही परीक्षाएं आफलाइन होंगी

Half Yearly Exam 2021 सहोदय की हुई बैठक में 49 स्कूलों ने हिस्सा लिया। सभी स्कूलों में सितंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाओं की छमाही की परीक्षाएं आफलाइन कराने का निर्णय लिया गया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Sat, 28 Aug 2021 10:11 AM (IST)
Hero Image
सितंबर में हर कक्षा की छमाही परीक्षाएं आफलाइन होंगी
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ स्कूल सहोदय काम्प्लेक्स की जनरल बाडी मीटिंग शुक्रवार को ब्रेंज एडुवल्र्ड स्कूल में हुई। इसमें 49 स्कूलों ने हिस्सा लिया। सभी स्कूलों में सितंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाओं की छमाही की परीक्षाएं आफलाइन कराने का निर्णय लिया गया है। पहले एक कामन डेटशीट बननी थी लेकिन अब सहोदय ने स्कूलों को अपनी व बच्चों की सुविधा को देखते हुए दूसरे-तीसरे सप्ताह में परीक्षाएं शुरू कराने को कहा है। सहोदय सचिव राहुल केसरवानी के अनुसार नौवीं से 12वीं के बच्चों के लिए यह परीक्षा जरूरी है क्योंकि उन्हें इस साल दो बार बोर्ड आधारित परीक्षा देनी है।

एक से प्राइमरी सेक्शन भी आफलाइन : सहोदय के अनुसार कक्षा नौवीं से 12वीं तक आफलाइन क्लास में औसत उपस्थिति करीब 50 फीसद और कक्षा छह से आठवीं तक का औसत 45 फीसद है। उसी तरह की व्यवस्था प्राइमरी के बच्चों के लिए भी करते हुए एक सितंबर से आफलाइन क्लास भी शुरू होंगे। बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और दूरी का अनुपालन कराया जाएगा। स्कूल अभिभावकों से लिखित या मौखिक सहमति लेकर बच्चों को स्कूल में आमंत्रित करेंगे।

ट्रांसपोर्ट सेवा भी शुरू होगी

सहोदय ने स्कूलों को डीजल की महंगाई व बच्चों की संख्या को देखते हुए निजी स्तर पर बसों के संचालन का निर्णय छोड़ा है। स्कूल अभिभावकों से चर्चा करने के बाद शहर में जिन रूट पर संभव होगा बस सुविधा देंगे। इसमें ट्रांसपोर्ट शुल्क भी बढ़ने की संभावना है। वहीं आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों के आय सहित अन्य प्रमाण पत्र फर्जी मिल रहे हैं। स्कूल प्रतिनिधि इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से करेंगे। सहोदय सदस्यों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।