पलायन की चेतावनी के बाद एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा
सिखैड़ा गांव में मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध परिवार ने गांव से पलायन की चेतावनी दी तो पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गांव में पीएसी तैनात कर दी।
मेरठ, जेएनएन। सिखैड़ा गांव में मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध परिवार ने गांव से पलायन की चेतावनी दी तो पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गांव में पीएसी तैनात कर दी। सीओ सदर देहात ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। सिखैड़ा निवासी संदीप पुत्र मुन्ना वाल्मीकि के साथ सप्ताह पूर्व गांव के ही वसीम पुत्र शौकीन की कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि वसीम, उसके पिता शौकीन व भाई बादल ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए संदीप को मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित ने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांव में यह एकमात्र वाल्मीकि परिवार है। चुनाव नजदीक होने के कारण गांव के दबंग लोग पीड़ित परिवार पर समझौते का भी दबाव बना रहे हैं। गुरुवार को सीओ सदर देहात बृजेश कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के दबंग लोगों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि पीड़ित परिवार पर किसी तरह का दबाव न बनाया जाए। सीओ ने बताया कि फरार आरोपितों को पकड़ने के लिये टीम गठित कर दी गई है। गांव में किसी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिये पीएसी तैनात कर दी है।