Move to Jagran APP

मेरठ : गन्ने की आवक बढ़ते ही मवाना में चीनी मिल की दूसरी यूनिट भी हुई चालू

वेस्‍ट यूपी की चीनी मिलों में धीरे-धीरे गन्‍ने की आमद बढ़ती जा रही है। यहां मवाना में गन्ने की आवक बढ़ने के चलते चीनी मिल प्रबंधन ने गुरुवार रात से दूसरी यूनिट भी शुरू कर दी है। अब तक 2 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है।

By Prem BhattEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 11:46 AM (IST)
Hero Image
मेरठ के मवाना में पेराई के लिए गन्‍ने की आमद बढ़ रही है।
मेरठ, जेएनएन। मेरठ के मवाना में गन्ने की आवक बढ़ने के चलते चीनी मिल प्रबंधन ने गुरुवार रात से दूसरी यूनिट भी शुरू कर दी है। अब गन्ना 74 हजार कुंतल प्रतिदिन क्रैश होना शुरू हो गया। 5 दिन में लगभग 2 लाख कुंतल गन्ना क्रैश किया जा चुका है।  मवाना चीनी मिल का पेराई सत्र 2 नवंबर को विधिवत उदघाटन के साथ आरंभ हुआ था। जिसके लिये पहले दिन 51 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया था। समय बीतने के साथ ही पेराई भी बढ़ने लगी।

2 लाख कुंतल गन्ने की पेराई

वहीं मिल गेट के साथ सभी 158 गन्ना क्रय केंद्र चालू कर दिये गए। जिससे गन्ने की आवक बढ़ने पर चीनी मिल ने गुरुवार रात से दूसरी यूनिट में भी गन्ना पेराई आरंभ कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मिल के अतिरिक्त गन्ना महाप्रबंधक प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल ने पहले यूनिट फस्ट चालू की थी, लेकिन अब दूसरी यूनिट भी आरंभ कर दी गई है। अब तक 2 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है।

तीसरी यूनिट भी जल्द होगी शुरू

चीनी मिल का पेराई सत्र जैसे ही आगे बढ़ेगा तो तीसरी यूनिट भी जल्द शुरू हो जाएगी। अतिरिक्त महाप्रबंधक गन्ना अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मेल जल्दी अपनी पूरी क्षमता से शुरू हो जाएगा और गन्ने का क्रैश 1 लाख कुंतल से अधिक पर पहुंच जाएगा उसके साथ ही तीसरी यूनिट भी शुरू हो जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।