राह चलते ‘चूरन’ दे देती थी… पुलिस से हुआ सामना तो खुल गई पोल, तलाशी में निकली 200 के नोट वाली गड्डी तो रह गए हैरान
थाना पुलिस ने बुधवार को शहीद द्वार के पास से दो शातिर महिलाओं को पकड़ लिया। आरोपी दोनों महिला रास्ते में चलती महिलाओं के पर्स से रुपये चोरी कर उसमें नकली नोट रख देती थी। दोनों महिलाओं की पहचान मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ गांव गुलखेड़ी के रूप में हुई है। इन आरोपी महिलाओं का गैंग पूरी तरह से सक्रिय था।
जागरण संवाददाता, सरधना। थाना पुलिस ने बुधवार को शहीद द्वार के पास से दो शातिर महिलाओं को पकड़ लिया। आरोपी दोनों महिला रास्ते में चलती महिलाओं के पर्स से रुपये चोरी कर उसमें नकली नोट रख देती थी। दोनों महिलाओं की पहचान मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ गांव गुलखेड़ी के रूप में हुई है। इन आरोपी महिलाओं का गैंग पूरी तरह से सक्रिय था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाओं ने बागपत जिले के बड़ौत में भी बैंक से रुपये निकाल आ रही महिला से भी डेढ़ लाख रुपये की चोरी की थी, जिसमें वह वांछित चल रही थी।
इसके साथ ही राजगढ़ में बच्चों को पकड़कर आरोपी महिला पर भीख मंगवाने का आरोप है। जिसमें दोनों लंबे समय से फरार चल रही है। फिलहाल, पुलिस ने गुरुवार को दोनों महिलाओं को पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।