MIET में कोलाहल-2020 : असीस कौर से आंख लड़ी तो सर्दी में झूम उठे युवा Meerut News
कोलाहल-2020 के तीसरे दिन शनिवार को ‘बैटल ऑफ बैंड’ प्रतियोगिता कॉलेजों से डार्क होर्से बैंड रामायन बैंड बीट रेस बैंड और मदारी बैंड ने सुरों की महफिल का जादू बिखेरा।
By Prem BhattEdited By: Updated: Sun, 16 Feb 2020 10:20 AM (IST)
मेरठ, जेएनएन। कोलाहल-2020 के तीसरे दिन ‘बैटल ऑफ बैंड’ प्रतियोगिता कॉलेजों से डार्क होर्से बैंड, रामायन बैंड, बीट रेस बैंड और मदारी बैंड ने सुरों की महफिल का जादू बिखेरा। बॉलीवुड गीतों में ..ये रात में जो ये नशा है, नशा ये कुछ नया नया है... झूम झूम झूम बाबा..कुरबां हुआ..तुझे कितना चाहने लगे हम...तेरा बन जाऊंगा...आदि सुरमयी धुनों से एमआइईटी के कोलाहल की सांस्कृतिक संध्या का माहौल रूहानी बना दिया।
भावविभोर हुए दर्शक
कलाकारों ने सूफी-संतों, कवियों की रचनाओं में दिए गए संदेशों को इस अंदाज में प्रस्तुत किया कि दर्शक भावविभोर हो गए। बैंड ने कबीर, बाबा फरीद जैसे सूफी संतों की कविताओं को भी नए व अलग अंदाज में प्रस्तुत किया। बैटल ऑफ़ बैंड प्रतियोगिता में मदारी बैंड प्रथम रहा, रामायन बैंड द्वितीय स्थान पर और डार्क होर्से तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को 11 हज़ार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वंस मोर की गूंज गायिका असीस कौर ने शनिवार को अपनी लाइव प्रस्तुति से युवाओं के होश उड़ा दिए। चारों तरफ मस्ती का सुरूर, इस तरह रहा कि वंस मोर, वंस मोर की आवाज गूंज उठी। मंच रंगीन रोशनी से नहाया था, सीटियों का शोर और मोबाइल से फोटो लेने की होड़ मची थी, जैसे-जैसे शाम होती गई आवाज का जादू और छात्रों का उत्साह दुगना हो चला। असीस कौर ने अपने सुरों को सीधे युवाओं के दिलों तक पहुंचाना शुरू किया।
इन गीतों पर झुमे असीस कौर ने .वे माही मैनू छड़ यो ना, के तेरे बिन दिल नयो लगड़ा.... जो अख़ लड़ जावे, सारी रात नींद ना आवे..... ये भी ना जाने, वो भी ना जाने, नैनो के रंग, नैना जाने, मिला जो संग तेरा, उड़ा पतंग मेरा, होके हवा में मलंग.. तेरे बिन नही लगदा, दिल मेरा ढोलना, सब छड़ जाए मैनु तू ना छोड़ना..जां निसार है, तेरे प्यार पर मेरे यार..रंग रेज़ा..ऐक कुड़ी जिदा ना मोहब्बत गुम है.. आदि गीतों से पूरी महफि़ल लूटी। असीस कौर ने पहली बार मेरठ में गल करके..गीत सुनाकर छात्र-छात्राओं को थिरकने के लिए विवश कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।