मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में माहौल बिगाड़ने की साजिश, परिसर में लिखे गए ‘आइ लव इंडिया’ को हटा किया ‘जाट’
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) परिसर में नैक मूल्यांकन के दौरान लिखे गए ‘आइ लव इंडिया’ को हटाकर कुछ शरारती तत्वों ने ‘जाट’ लिख दिया। सुरक्षा कर्मियों को इस कृत्य की भनक तक नहीं लगी। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों के अभाव में ऐसा कृत्य कर भागने वाले शरारती तत्वों की पहचान भी नहीं हो सकी।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 04:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) परिसर में नैक मूल्यांकन के दौरान लिखे गए ‘आइ लव इंडिया’ को हटाकर कुछ शरारती तत्वों ने ‘जाट’ लिख दिया। सुरक्षा कर्मियों को इस कृत्य की भनक तक नहीं लगी। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों के अभाव में ऐसा कृत्य कर भागने वाले शरारती तत्वों की पहचान भी नहीं हो सकी।
बीते गुरुवार की सुबह जब कुछ छात्रों ने यह देखा तो इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी। इंजीनियरिंग विभाग ने मौके पर पहुंचकर उक्त शब्द को हटाया।
किसी ने पत्थर से लिख दिया था जाट
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर बीरपाल सिंह का कहना है कि मनोविज्ञान विभाग के सामने किसी ने पत्थर से जाट लिख दिया था, जिसे हटवा दिया गया है। बताया कि वह किसी सेमिनार में प्रयागराज में हैं और वापस लौटकर इसकी जांच करेंगे।नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
सीसीएसयू में आए दिन हो रही मारपीट की घटनाओं को देखते हुए मुख्य द्वार से डिग्गी तक के रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का निर्णय तो लिया गया, लेकिन लगाए नहीं गए। कैमरे लगे होते तो शरारती तत्वों की पहचान हो सकती थी।
यह भी पढ़ें - मेरठ के मोदीपुरम में पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही आई सामने, हाईवे पर हाईटेंशन लाइन बेहद नीचे; चपेट में आ रहे लोग
यह भी पढ़ें - Meerut News: मरम्मत के दौरान विद्युत खंभे से गिरकर संविदाकर्मी की मौत, कोहराम; विद्युत मजदूर पंचायत में आक्रोश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।