Move to Jagran APP

मेरठ में SSP विपिन ताडा ने फिर गिराई गाज, चार हेड कांस्टेबल व एक आरक्षी चालक निलंबित; होशियारी करना पड़ा भारी

यातायात पुलिस के हेडकांस्टेबल दीपक कुमार और डायल-112 के तीन हेडकांस्टेबल यशपाल सिंह प्रमोद कुमार जितेंद्र कुमार और चालक राजन को शराब पीकर हंगामा करने और गलत लोकेशन देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

By Lokesh Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:27 PM (IST)
Hero Image
अनुशासनहीनता पर चार हेड कांस्टेबल व एक आरक्षी चालक निलंबित - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी विपिन ताडा ने शराब पीकर हंगामा करने वाले यातायात पुलिस के हेडकांस्टेबल व डायल-112 गाड़ी के तीन हेडकांस्टेबल व चालक को निलंबित कर दिया। चारों पर आरोप है कि उन्होंने गलत लोकेशन दी ओर रिश्तेदारी में जाकर मौज काटने लगे। शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए है।

देर शाम जारी आदेश में एसएसपी ने शराब पीकर दिन में मेघदूत चौराहे पर हंगामा कर रहे हेड कांस्टेबल दीपक कुमार को निलंबित कर दिया। एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। डायल-112 के हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार व चालक राजन को निलंबित कर दिया। इन्होंने अलग तरह का खेल किया।

मवाना में थी चारों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 

डायल-112 गाड़ी पर तैनात चारों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मवाना में थी उन्होंने एक अपने एक जानकार से छोटा मवाना में झगड़ा होने की सूचना डायल-112 पर दर्ज कराई। डायल-112 ने उन्हें जांच व कार्रवाई को भेजा। इसके बाद चारों छोटा मवाना अपनी रिश्तेदारी में पहुंच गए और वहां मौज काटी। इस मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। उन्होंने जांच की तो आरोप सही मिले। इसके बाद चारों को निलंबित कर दिया गया।

दुष्कर्म के आरोप में घिरे एसीएम निलंबित

मेरठ : एक अन्य मामले में दुष्कर्म के आरोप में घिरे एसीएम संजय कुमार का स्थानांतरण होने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं हो पाई। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने एसीएम को निलंबित कर दिया। एसीएम पर एफसीआइ कर्मवचारी की पत्नी ने प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एफसीआइ कर्मचारी परिवार संग रहते हैं, उनका दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली युवती से 22 दिसंबर 2006 को प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद दंपती में विवाद हो गया था। कर्मचारी की तरफ से डीएम दीपक मीणा को पत्नी की शिकायत दी गई, जिस पर डीएम ने एसीएम संजय कुमार को मामले की जांच के आदेश दे दिए।

एसीएम की कोर्ट में दंपती की सुनवाई चल रही है। आरोप है कि एसीएम अक्सर महिला से बातचीत करने लगे। 22 जून को कर्मचारी ने पत्नी को एसीएम से फोन पर बातचीत करते हुए पकड़ लिया। उसके बाद पत्नी और एसीएम के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए। उसके बाद डीएम और एसएसपी से शिकायत की।

उसके बाद एफसीआइ कर्मचारी की पत्नी ने खुद आरोप लगाया कि एसीएम ने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला द्वारा लगातार एसएसपी और डीएम से शिकायत के बाद एसीएम संजय कुमार का स्थानांतरण भदोई कर दिया गया था।

साथ ही मामले की जांच पुलिस और प्रशासन के द्वारा की जा रही थी। सीओ शुचिता की जांच रिपोर्ट में एसीएम को दोषी माना गया था। जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी, जिस पर शासन ने कार्रवाई करते हुए संजय कुमार को निलंबित कर दिया। डीएम दीपक मीणा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि निलंबित एसीएम को राजस्व बोर्ड से संबद्ध किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।