Move to Jagran APP

चीनी मार्शल आर्ट के माहिर खिलाड़ी हैं मेरठ के सूबेदार उचित शर्मा, जीत चुके हैं 10 गोल्‍ड

लक्ष्य को साधते हुए मेरठ (Meerut) के अंतरराष्ट्रीय वुशू यानी (चीनी मार्शल आर्ट) के खिलाड़ी उचित शर्मा अब बड़े लक्ष्य निर्धरित कर उसमें भी सफलता के झंडे गाड़ने लगे हैं। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण पदक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आठ पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 01:48 PM (IST)
Hero Image
मेरठ के उचित शर्मा वुशू खेल के माहिर खिलाड़ी है।
[अमित तिवारी] मेरठ। लक्ष्य को साधते हुए मेरठ के अंतरराष्ट्रीय वुशू यानी (चीनी मार्शल आर्ट) के खिलाड़ी उचित शर्मा अब बड़े लक्ष्य निर्धरित कर उसमें भी सफलता के झंडे गाड़ने लगे हैं। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण पदक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आठ पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले उचित शर्मा भारती सेना में सूबेदार के तौर पर कार्यरत हैं। सूबेदार उचित शर्मा भारतीय सेना के 114 टीए जाट बटालियन में कार्यरत हैं और खेल के जरिए सेना और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

पहले साल ही जीता स्वर्ण

मेरठ में मवाना क्षेत्र के रहने वाले उचित ने 17 साल की उम्र में वुशु ट्रेनिंग शुरू की थी। साल 2008 में प्रशिक्षण शुरू होने के साल भर के भीतर ही उन्होंने वुशू की नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी। उसके बाद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर में लगातार विजेता होते रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे और लगातार जीतते रहे। चार बार बेस्ट प्लेयर रहे। दो बार बेस्ट स्पोट्र्स पर्सन का खिताब भी जीत चुके हैं। वल्र्ड चैंपियनशिप में रजत पदक, वल्र्ड कप में रजत पदक, साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक, एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक, एशिया कप में कांस्य पदक, साउथ एशियन गेमस 2019 में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

साल 2018 में भी जीत जाते स्वर्ण पदक

एशियन गेम्स 2018 के ठीक पहले वुशू की प्रतियोगिता में 52 किलो भार वर्ग हट जाने से उचित शर्ता हिस्सा नहीं ले सके। उचित उसी भार वर्ग में खेलते रहे थे। उसी भारत वर्ग के उचित ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और जीता भी। उस एशियन गेम्स की तैयारी उचित ने कड़ी मेहनत से की थी और स्वर्ण पदक के दावेदार भी थे। 52 किलो भार वर्ग के बाद उचित 56 किलो भार वर्ग में भी क्वालीफाई कर चुके थे लेकिन उस भार वर्ग में एक खिलाड़ी के पहले से चुने जाने के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

सेनाओं की प्रतियोगिता में जीता सोना

वुशू के खेल में 56 किलो भार वर्ग में खेलते हुए सूबेदार उचित शर्मा ने पहली प्रतियोगिता साल 201 में खेली थी। यह प्रतियोगिता 27 से 30 अगस्त तक शिलांग में हुई जो सैन्य प्रतियोगिता थी। इसमें थल सेना, वायु सेना और नवसेना के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उस प्रतियोगिता में उचित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

एशियन चैंपियनशिप में जीते थे स्वर्ण

दिसंबर 2019 में नेपाल में हुई 13वीं साउथ एशियन गेम्स की वुशू प्रतियोगिता में उचित ने स्वर्ण पदक जीता था। उचित ने श्रीलंका के खिलाड़ी को हराकर यह पदक जीता था। 

अपनी एकेडमी से तराशेंगे देश का हुनर

प्रदेश सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडि़यों को एकेडमी खोलने के लिए जमीन मुहैया कराई जाती है। उचित के लिए भी परतापुर बाईपास स्थित कालका डेंटल कालेज के पीछे करीब चार हजार मीटर की जगह चिन्हित कर डीएम के जरिए प्रपोजल शासन को भेजा जा चुका है। जमीन की प्रक्रिया पूरी होने पर उचित इंटरनेशनल वुशू एकेडमी बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। एकेडमी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हुनरमंद बच्चों को वुशू का प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

नेशनल व वल्र्ड चैंपियनशिप है अगला लक्ष्य

सूबेदार उचित शर्मा का अगला लक्ष्य वुशू की राष्ट्रीय चैंपियनशिप और वल्र्ड चैंपियनशिप है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 फारवरी से दो मार्च तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में होगी। इसके बाद अक्टूबर में वल्र्ड चैंपियनशिप होगी। नेशनल के लिए उचित शर्मा इन दिनों भारतीय कैंप में प्रशिक्षण कर रहे हैं। हर दिन सुबह-शाम उनकी तैयारी चल रही है जिससे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद वल्र्ड चैंपियनशिप में भी देश के नाम एक और स्वर्ण पदक जीतकर लौट सकें।

राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां

-17वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप महाराष्ट्र 2009 में स्वर्ण पदक।

-18वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप रांची 2010 में स्वर्ण पदक।

-19वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप हरिद्वार 2011 में स्वर्ण पदक।

-34वें नेशनल गेम्स झारखंड 2011 में स्वर्ण पदक।

-20वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप कोलकाता 2012 में हिस्सा लिया।

-21वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप 2013 में स्वर्ण पदक जीता।

-22वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप जयपुर 2014 में हिस्सा लिया।

-23वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप पटना 2014 में स्वर्ण पदक।

-24वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप चंडीगढ़ 2015 में हिस्सा लिया।

-25वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप रांची 2017 में स्वर्ण पदक जीता।

-26वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप डीजीएआर शिलांग 2017 में स्वर्ण पदक जीता।

-27वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप एआरसी शिलांग 2018 में स्वर्ण पदक जीता।

-28वें सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप जम्मू-कश्मीर 2019 में स्वर्ण पदक जीता।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां

-13वें वल्र्ड वुशू चैंपियनशिप इंडोनेशिया 2015 में रजत पदक जीता।

-12वें साउथ एशियन गेम्स शिलांग भारत 2016 में स्वर्ण पदक जीता।

-नौवें सीनियर एशियन वुशू चैंपियनशिप ताइवान 2016 में कांस्य पदक जीता।

-आठवें सांडा वल्र्ड कप जियान चीन 2016 में रजत पदक जीता।

-नौवें एशियन वुशू चैंपियनशिप ताइवान 2016 में कांस्य पदक जीता।

-प्रथम एशियन वुशू कप चीन 201 में कांस्य पदक जीता।

-द्वितीय संघई कोआपरेशन इंटरनेशनल वुशू सांडा टूर्नामेंट 2019 में कांस्य पदक जीता।

-13वें साउथ एशियन गेम्स काठमांडू नेपाल 2019 में स्वर्ण पदक जीता। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।