Move to Jagran APP

शामली में चीनी मिल में फिर आई खराबी, गन्‍ने लदे वाहनों की लगी लंबी कतारें Shamli News

शामली में चीनी मिल में लगातार खराबी आ रही है। शुक्रवार देर रात से फिर पेराई ठप है और शहर में गन्ने लदे वाहनों की कतार लग गई है। किसानों को खराबी की सूचना मोबाइल पर एसएमएस भेजकर दी जा रही है।

By Prem BhattEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:20 AM (IST)
Hero Image
शामली में चीनी मिल के खराब होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शामली, जेएनएन। शामली में अपर दोआब चीनी मिल में लगातार खराबी आ रही है। शुक्रवार देर रात से फिर पेराई ठप है और शहर में गन्ने लदे वाहनों की कतार लग गई है। किसानों को खराबी की सूचना मोबाइल पर एसएमएस भेजकर दी जा रही है। गुरुवार को चीनी मिल में पेराई सत्र के उद्घाटन तो हो गया, लेकिन पहले ही दिन से चीनी बार-बार खराब हो रही है। कभी बायलर तो कभी चेन या अन्य मशीनरी में खराबी आ रही है। शुक्रवार को दोपहर में मिल चालू हुई थी।

अभी न आएं गन्‍ना लेकर

किसानों को जानकारी हुई तो वह गन्ना लेकर आने लगे। देर रात फिर मिल खराब हो गई है। जबकि किसान गन्ना लेकर आते रहे और ऐसे में तड़के चार बजे से मिल गेट के बाहर गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली और भैंसा बुग्गी की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह 9 बजे तक कतार वर्मा मार्केट तिराहा, भिक्की मोड़, हनुमान धाम तिराहे तक लगी है। अब शहर में भीड़ बढ़नी शुरू हो जाएगी तो जाम का झाम परेशान करेगा। चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि सात नवंबर से आगे का इंडेंट अभी मिल ने जारी नहीं किया है। किसानों को सूचित किया जा रहा है कि मिल खराब है और अभी गन्ना लेकर न आएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।