जरायम की दुनिया : पश्चिम में साम्राज्य खड़ा करना चाहता है कुख्यात सुनील राठी, गिरोह को कर रहा संगठित Meerut News
बागपत के कुख्यात सुनील राठी उत्तराखंड के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी साम्राज्य खड़ा करना चाह रहा है। अभी भाजपा विधायक को धमकी मेंं उसका नाम आ रहा है।
By Prem BhattEdited By: Updated: Tue, 28 Jul 2020 08:40 AM (IST)
मेरठ, जेएनएन। बागपत के टिकरी का कुख्यात सुनील राठी उत्तराखंड के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी साम्राज्य खड़ा करना चाह रहा है। सुभारती विवि के बाद विधायक योगेश धामा को धमकी भरा पत्र भेजने में सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है। तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात वेस्ट यूपी में अपना गिरोह संगठित कर रहा है। पुलिस सुनील राठी के शूटरों की सूची तैयार कर उनके मूवमेंट की तैयारी की जानकारी जुटाने में लग गई है।
सुनील राठी का जेल में रहते हुए सक्रिय होने के पीछे जिला पंचायत चुनाव है। सुनील की मां फिलहाल जिला पंचायत सदस्य है। उससे पहले सपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। माना जा रहा है कि इस बार मां को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने के लिए राठी ने अभी से दहशत फैलानी शुरू कर दी। सुनील राठी का शूटर अमित भूरा पटियाला जेल में है। अमित भूरा ही मेरठ और आसपास के क्षेत्र में अपराध करता था। सुनील राठी पर मेरठ जोन व उत्तराखंड में भी अपराध दर्ज हैं।
उत्तराखंड के चीनू पंडित पर हमला कराया था, जो बच गया। उससे पहले बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या करा चुका है। परमवीर तुगाना हत्याकांड में भी सुनील राठी का नाम सामने आया है। सुनील राठी के शूटर अमित भूरा के नाम से 20 दिन पहले सुभारती विवि में लावारिस कार के अंदर एक पत्र मिला था। इसमें मेडिकल स्टोर और रसोई के ठेके अपने व्यक्तियों को देने के लिए धमकी दी गई। जानी पुलिस की टीम अभी तक वारदात से पर्दा नहीं उठा पाई है। लावारिस कार दिल्ली की ओला कैब कंपनी के नाम है। उसके बाद सुनील राठी ने बागपत के विधायक योगेश धामा को धमकी भरा पत्र भिजवा दिया है। इसे लेकर वेस्ट में सुनील राठी की दशहत फैल गई है। योगेश धामा ने एडीजी राजीव सभरवाल को पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद सुनील राठी के शूटरों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हुई।
नीरज बवाना, परवेंद्र कुरडी और रॉबिन खोखर कर रहे वारदात कुख्यात सुनील राठी के शूटर रॉबिन खोर, सुशील मिरगपुर, अजीत मखियाली, मोहित राठी, अरविंद राठी, अरविंद कमालपुर, बॉबी तोमर उर्फ लंगड़ा, परवेंद्र कुरडी और नीरज बवाना जेल से बाहर हैं। नीरज बवाना पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है। सुनील राठी का ममेरा भाई परवेंद्र कुरडी भी वारदात कर रहा है। पूरे गैंग की कमान सुनील राठी का भाई अरविंद राठी संभाल रहा है। अमित भूरा भी पटियाला जेल के अंदर रहते हुए वारदात करा रहा है।
इनका कहना है सुनील राठी गैंग पुलिस की निगरानी में है। उसके सभी शूटरों को चिह्नित किया जा चुका है। संबंधित थानों को उनकी तलाश में लगा दिया है। फरार बदमाशों पर इनाम बढ़ाया जाएगा। सुभारती ग्रप में मिले पत्र और योगेश धामा को मिली चिट्ठी की भी पड़ताल की जा रही है।- राजीव सभरवाल, एडीजी जोन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।